हल्द्वानी: कोतवाली से चंद कदम दूरी पर 9 मार्च को महिला के घर में घुसकर अलमारी से जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अंगूठी, मंगलसूत्र सहित अन्य जेवरात बरामद किए गए हैं.
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया 9 मार्च को बद्रीपुरा निवासी वादिनी आकांक्षा थापा के घर में अलमारी से जेवरात चोरी हो गए थे. पूरे मामले में महिला के तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरे के आधार पर दो आरोपियों की शिनाख्त की. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों आरोपियों का महिला के घर आना जाना था. महिला उनकी मुंह बोली दीदी थी. पकड़ा गया एक आरोपी योगेश लोहानी बद्रीपुरा का रहने वाला है. दूसरा सागर परमार कठघरिया मुखारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि होली में पैसे खर्च हो जाने के बाद उनके पास नशा करने के लिए पैसे कम पड़ गये थे. नशे की हालत में वह अपने मुंह बोली दीदी आकांक्षा थापा के घर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया. कोतवाली प्रभारी ने बताया दोनों आरोपियों को रूपनगर से गिरफ्तार किया है. दोनों चुराये गये जेवरात को बेचने की फिराक में थे.
आरोपियों के पास से अंगूठी, टॉप्स, मंगलसूत्र, सहित अन्य जेवरात बरामद किए गए हैं. आरोपी ने पूछताछ में बताया आकांक्षा दीदी उन पर बहुत विश्वास करती है. जिसका फायदा उठाकर उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने बताया वह नशे के आदी है. आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.