हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 19 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव घर में ही लटका हुआ मिला है. प्राथमिक दौर पर मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ लग रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रिम कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक मौत को गले लगाने वाला 19 साल का युवक नैनीताल रोड पर स्थित वैलेजालीलॉज में रहता था, जो कारों की डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था. बताया जा रहा है पारिवारिक कलह के चलते अक्सर उसके घर में विवाद होता रहता था.
पढ़ें- रुड़की के निजी क्लीनिक में आराम करता रहा डॉक्टर, इलाज के अभाव में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
कहा जा रहा है कि रविवार रात भी उसके घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद वो अपने कमरे में सोने चला गया था. सोमवार देर सुबह तक जब युवक सो कर नहीं उठा तो परिजन उसके कमरे में गए. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो उन्हें अपने बेटे की लाश मिली. ये सब देखकर घरवालों के होश उड़ गए.
पढ़ें- मसूरी के होटल में बेड के नीचे मिला युवक का अर्धनग्न शव, हत्या के बाद फैली सनसनी, फरार हुए आरोपी
परिजनों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के अनुसार युवक ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम में एक पोस्ट भी अपलोड की है, जिसमें उसने कहा है कि ''मैं जा रहा हूं, आपस में लड़ना मत''. इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रखा है.