ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 18 मरीज भर्ती - हंस फाउंडेशन

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 18 मरीज भर्ती हैं. दो मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

sushila tiwari hospital
ब्लैक फंगस
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:22 PM IST

हल्द्वानी/कालाढूंगीः प्रदेश में कोरोना के केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भी ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को दो ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो चुकी है, जिसमें 16 मरीज ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है, जबकि दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है.

सुशीला तिवारी अस्पताल में 3 कोरोना मरीजों की मौत

सुशीला तिवारी अस्पताल में शुक्रवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि 6 मरीज ठीक होकर घर लौटे. इसके अलावा अस्पताल में अभी भी 120 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 30 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि, 16 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी भी 311 ऑक्सीजन युक्त बेड और 12 आईसीयू बेड खाली हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 260 हुई, 36 की मौत

हंस फाउंडेशन ने बांटे कोरोना बचाव किट

कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में हंस कल्चरल फाउंडेशन ने फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना बचाव किट बांटे. इस दौरान हंस कल्चरल फाउंडेशन संस्था ने एक दर्जन से ज्यादा मीडिया कर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क, ऑक्सीमीटर समेत आयुर्वेदिक दवाएं दी. पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने कहा कि कोविड-19 के दौरान भी संस्था की ओर से गरीबों को राशन सामग्री बांटी जा रही है. साथ ही कहा कि मीडियाकर्मी भी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें भी कोरोना किट दी जा रही है.

हल्द्वानी/कालाढूंगीः प्रदेश में कोरोना के केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भी ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को दो ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो चुकी है, जिसमें 16 मरीज ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है, जबकि दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है.

सुशीला तिवारी अस्पताल में 3 कोरोना मरीजों की मौत

सुशीला तिवारी अस्पताल में शुक्रवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि 6 मरीज ठीक होकर घर लौटे. इसके अलावा अस्पताल में अभी भी 120 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 30 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि, 16 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी भी 311 ऑक्सीजन युक्त बेड और 12 आईसीयू बेड खाली हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 260 हुई, 36 की मौत

हंस फाउंडेशन ने बांटे कोरोना बचाव किट

कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में हंस कल्चरल फाउंडेशन ने फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना बचाव किट बांटे. इस दौरान हंस कल्चरल फाउंडेशन संस्था ने एक दर्जन से ज्यादा मीडिया कर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क, ऑक्सीमीटर समेत आयुर्वेदिक दवाएं दी. पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने कहा कि कोविड-19 के दौरान भी संस्था की ओर से गरीबों को राशन सामग्री बांटी जा रही है. साथ ही कहा कि मीडियाकर्मी भी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें भी कोरोना किट दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.