हल्द्वानी: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. जहां मुक्तेश्वर, नैनीताल और धारी में 100 एमएम से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है. वहीं जिले के पांच राज्य मार्ग, एक मुख्य मार्ग और 11 ग्रामीण मार्ग बाधित हैं. जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इन बंद मार्गों को सरकारी मशीनरी जेसीबी के माध्यम से खोलने का कार्य कर रही है. वहीं बहुत से ऐसे लोग हैं जो जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं.
वहीं, एक भीमताल-अल्मोड़ा खैरना मार्ग का वीडियो सामने आया है. जहां पहाड़ों से मलबा गिर रहा है. एक कार सवार सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है लेकिन अचानक मलबा आ जाने उसने कार को रोक लिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें: लच्छीवाला फ्लाईओवर के लिंक रोड की दीवार में आई दरार, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
जिले के मार्गों की बात की जाए तो राज्य मार्ग खुटानी नयाली राजमार्ग, भुजान- बेतालघाट प्रमुख जिला मार्ग, काठगोदाम- हेड़ाखान मोटर मार्ग, गर्जिया- बेतालघाट मोटर मार्ग इसके अलावा ग्रामीण मार्ग तल्ला बगड़ मार्ग, एरीज मोटर मार्ग, नैनीताल बाईपास मोटर मार्ग, मल्ला रामगढ़ डाकबंगला मार्ग सहित जिले में कुल 17 मार्ग बंद हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में जिले भर में 71.8 एमएम औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है. जिला प्रशासन ने यात्रा करने वालों लोगों से अपील की है कि बिना जरूरत के पहाड़ पर यात्रा न करें.