नैनीताल: तल्लीताल थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. लड़की का लाश कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली है. लड़की की मौत की खबर की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर मामले की जांच पड़ताल की.
तल्लीताल थाने के एसएचओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि नाबालिग लड़की की उम्र 16 साल है. बताया जा रहा है कि उसकी अपनी मां से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इस दौरान मां ने उसे डांट दिया था, जिसके बाद लड़की कमरे में चली गई थी. घरवालों ने पुलिस को जो बताया, उसके मुताबिक जब काफी देर बाद भी लड़की कमरे से बाहर नहीं आई तो मां ने को आवाज लगाई, लेकिन अंदर कमरे से कोई आवाज नहीं आई.
पढ़ें- हादसे के बाद केबिन में फंसे ताहिर की ऐसे बची जान, लक्सर में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
पुलिस के मुताबिक इसके बाद मां ने कमरे में दरवाजा खटखटाया तो भी बेटी ने कोई जवाब नहीं दिया है. मां को कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने पड़ोसियों को आवाज लगाई. पड़ोसियों की मदद से मां ने जैसे-तैसे कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का नराजा देखकर उनके होश उड़ गए. लड़की फांसी के फंदे से झूल रही थी.
इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. प्रथम दृष्टया पुलिस को ये केस खुदकुशी का लग रहा है. हालांकि अभी पुलिस स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह रही है. लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया है. पोस्टमॉर्टम में ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.