ETV Bharat / state

नैनीताल में 150 मतदान केंद्र संवेदनशील, हरीश रावत की लालकुआं सीट अति संवेदनशील - Uttarakhand Latest News

नैनीताल जनपद में प्रशासन ने मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि जिले में 1008 मतदान स्थल हैं. इनमें 89 मतदान स्थल अतिसंवेदनशील जबकि 61 मतदान स्थल संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं.

Uttarakhand Latest News
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 10:43 AM IST

हल्द्वानी: प्रशासन ने मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. बात नैनीताल जनपद की करें तो नैनीताल जनपद में मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. जनपद में पुलिस-प्रशासन द्वारा 105 मतदान स्थल चयनित किए गए हैं, जो संवेदनशील है. संवेदनशील मतदान स्थलों में अतिरिक्त फोर्स और अधिकारी तैनात किए जाएंगे. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि जिले में 1008 मतदान स्थल हैं. इनमें 89 मतदान स्थल अतिसंवेदनशील, जबकि 61 मतदान स्थल संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं.

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए जिले में 11 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा 1500 होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस टीम को उनके बूथ स्थल आवंटित कर दिए गए हैं. पूर्व में जो क्षेत्र विवादित रहे हैं, वहां पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी. इसके अलावा पूर्व सीएम हरीश रावत के लालकुआं से चुनाव लड़ने के चलते कई मतदान स्थल को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जहां पुलिस की खास निगरानी रहेगी. इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर या अन्य आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों की भी निगरानी की जा रही है.

पढ़ें-मतदान आते-आते टूटने लगी आम आदमी पार्टी, पूरे प्रदेश में कई नेताओं का हुआ मोहभंग

उन्होंने बताया कि संवेदनशील मतदान स्थल पर अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी. संवेदनशील मतदान स्थलों का प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी जायजा ले चुके हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर एक दिन पहले ही अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है. पैरामिलिट्री फोर्स के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है.

हल्द्वानी: प्रशासन ने मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. बात नैनीताल जनपद की करें तो नैनीताल जनपद में मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. जनपद में पुलिस-प्रशासन द्वारा 105 मतदान स्थल चयनित किए गए हैं, जो संवेदनशील है. संवेदनशील मतदान स्थलों में अतिरिक्त फोर्स और अधिकारी तैनात किए जाएंगे. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि जिले में 1008 मतदान स्थल हैं. इनमें 89 मतदान स्थल अतिसंवेदनशील, जबकि 61 मतदान स्थल संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं.

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए जिले में 11 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा 1500 होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस टीम को उनके बूथ स्थल आवंटित कर दिए गए हैं. पूर्व में जो क्षेत्र विवादित रहे हैं, वहां पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी. इसके अलावा पूर्व सीएम हरीश रावत के लालकुआं से चुनाव लड़ने के चलते कई मतदान स्थल को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जहां पुलिस की खास निगरानी रहेगी. इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर या अन्य आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों की भी निगरानी की जा रही है.

पढ़ें-मतदान आते-आते टूटने लगी आम आदमी पार्टी, पूरे प्रदेश में कई नेताओं का हुआ मोहभंग

उन्होंने बताया कि संवेदनशील मतदान स्थल पर अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी. संवेदनशील मतदान स्थलों का प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी जायजा ले चुके हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर एक दिन पहले ही अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है. पैरामिलिट्री फोर्स के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.