ETV Bharat / state

15 साल की लड़की से रेप, 6 महीने की गर्भवती होने पर खुला राज, पड़ोस में रहने वाला नाबालिग निकला आरोपी - हल्द्वानी ताजा समाचार टुडे

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. आरोपी पीड़िता का पड़ोसी ही है. नाबालिग लड़की 6 महीने की गर्भवती है, जिसके बाद ही से सच बाहर आया. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

rape
rape
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 6:51 PM IST

हल्द्वानी: 15 साल की नाबालिग लड़की के गर्भवती होने का मामला सामने आया है. आरोपी भी नाबालिग ही है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है. नाबालिग 6 महीने की गभर्वती है. नाबालिग आरोपी भी पीड़िता के पड़ोस में ही रहता था. पीड़िता की चाची ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी. ये पूरा मामला हल्द्वानी कोवताली क्षेत्र का है.

पीड़िता की चाची ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो रामपुर रोड पर किराए के मकान में रहते है, उनका पति ठेली लगते है. पति के काम में सहयोग के लिए वो भी ठेली पर जाती है. इस बीच पड़ोस में किराए पर रहने वाला नाबालिग लड़का उनकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ करता रहा था. इसका पता चलने पर उसने किशोर के परिजनों से बात की.
पढ़ें- लव, सेक्स और धोखा का नया मामला, रेप के बाद आरोपी ने खुद को बताया CBI का अधिकारी, पीड़िता को डराया

इसके बाद करीब दो माह‌ पूर्व उक्त परिवार वहां से कमरा छोड़ डहरिया में जाकर रहने लगा. इस बीच उसकी भतीजी के पेट में दर्द उठने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में उसके 6 माह की गर्भवती होना पाया गया. किशोरी की गर्भवती होने की जानकारी पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस बारे में परिजनों ने किशोरी से जब जानकारी ली तो उसने सच बता दिया.

पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले किशोर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपित किशोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.
पढ़ें- हरिद्वार में युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शातिर ने लगाया 1.60 लाख का चूना

किशोरी को भगा ले जाने वाला युवक किशोरी सहित गिरफ्तार: वहीं, बनभूलपुरा क्षेत्र से गायब किशोरी को पूरी ने बरामद कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि क्षेत्र की किशोरी एक माह पूर्व लापता हो गई थी. गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी, इस बीच किशोरी को बाजपुर में एक युवक के साथ बरामद किया गया है.

हल्द्वानी: 15 साल की नाबालिग लड़की के गर्भवती होने का मामला सामने आया है. आरोपी भी नाबालिग ही है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है. नाबालिग 6 महीने की गभर्वती है. नाबालिग आरोपी भी पीड़िता के पड़ोस में ही रहता था. पीड़िता की चाची ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी. ये पूरा मामला हल्द्वानी कोवताली क्षेत्र का है.

पीड़िता की चाची ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो रामपुर रोड पर किराए के मकान में रहते है, उनका पति ठेली लगते है. पति के काम में सहयोग के लिए वो भी ठेली पर जाती है. इस बीच पड़ोस में किराए पर रहने वाला नाबालिग लड़का उनकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ करता रहा था. इसका पता चलने पर उसने किशोर के परिजनों से बात की.
पढ़ें- लव, सेक्स और धोखा का नया मामला, रेप के बाद आरोपी ने खुद को बताया CBI का अधिकारी, पीड़िता को डराया

इसके बाद करीब दो माह‌ पूर्व उक्त परिवार वहां से कमरा छोड़ डहरिया में जाकर रहने लगा. इस बीच उसकी भतीजी के पेट में दर्द उठने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में उसके 6 माह की गर्भवती होना पाया गया. किशोरी की गर्भवती होने की जानकारी पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस बारे में परिजनों ने किशोरी से जब जानकारी ली तो उसने सच बता दिया.

पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले किशोर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपित किशोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.
पढ़ें- हरिद्वार में युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शातिर ने लगाया 1.60 लाख का चूना

किशोरी को भगा ले जाने वाला युवक किशोरी सहित गिरफ्तार: वहीं, बनभूलपुरा क्षेत्र से गायब किशोरी को पूरी ने बरामद कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि क्षेत्र की किशोरी एक माह पूर्व लापता हो गई थी. गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी, इस बीच किशोरी को बाजपुर में एक युवक के साथ बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.