हल्द्वानी: बाहरी रज्यों से प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. जिनके आने से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, इसी बीच हल्द्वानी के सुशीला तिवारी कोरोना स्पेशलिस्ट अस्पताल से अभी तक 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसमें 15 मरीज मंगलवार को डिस्चार्ज हुए हैं.
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा के मुताबिक कुमाऊं मंडल के अलग-अलग जिलों के करीब 34 कोरोना मरीजों को ठीक कर उनको घर भेजा जा चुका है, जबकि अभी भी 157 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में भर्ती अधिकतर मरीज प्रवासी हैं, जो अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड आए हुए हैं, उन्होंने बताया कि मंगलवार को अस्पताल से 15 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इनको होम क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है, जो 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे.
पढ़े- दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'
वहीं, डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों ने अस्पताल प्रशासन का शुक्रिया अदा किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं से खुश नजर आए, इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने भी सभी मरीजों को शुभकामनाएं देते हुए घर भेज दिया है.