हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज में मेडिसन विभाग के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने 14 सीटों की मान्यता दी है. वहीं 14 सीटों में दो सीट की मान्यता ईएनटी विभाग को भी मिली है. यही नहीं कुछ अन्य विभागों में फैकल्टी उपलब्ध नहीं होने के चलते हैं उनकी मान्यता लटक गई है. वहीं नेशनल मेडिकल कमीशन ने मान्यता पांच सालों के लिए दी गई है.
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए एमडी और एमएस की 65 सीटें हैं. एमसीआई की टीम ने मेडिकल कॉलेज के कई विभागों का निरीक्षण किया था. जिसके बाद एमडी की स्थाई 12 सीटों की अनुमति दी है. यही नहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने ईएनटी विभाग के लिए चार सीटों की मांग की थी लेकिन निरीक्षण के बाद दो सीटों के ही मान्यता मिल पाई है. बता दें कि मेडिकल की सीटों को बढ़ाने के लिए एमसीआई की टीम द्वारा विभाग का निरीक्षण किया जाता है.
पढ़ें-नैनीताल हाईकोर्ट से सीएम त्रिवेंद्र को बड़ा झटका, भ्रष्टाचार के आरोपों की होगी CBI जांच
जिसमें फैकल्टी उपलब्ध न होने की स्थिति में मान्यता नहीं दी जाती है. टीम के निरीक्षण में फैकल्टी की व्यवस्था होने की दशा में नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा सीटों की अनुमति दी जाती है. कॉलेज के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज को 14 सीटों की मान्यता मिलना प्रदेश के साथ मेडिकल कॉलेज लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि अन्य विभागों में मान्यता लेने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.