रामनगर: निजी अस्पताल नीम करौली अस्पताल को प्रशासन द्वारा कोविड मरीजों का हॉस्पिटल बनाया गया है. यहां पर चिकित्सकों द्वारा कोविड मरीजों का उपचार किया जा रहा है. रविवार को यहां पर 3 कोविड मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. तीनों ही मृतक उम्र दराज थे. इस बात की पुष्टि नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने की.
उन्होंने बताया कि एक शख्स ग्राम पीरुमदारा का रहने वाला था. दो रामनगर के निवासी थे. आपको बता दें कि जब से बाबा नीम करौली अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है, तब से यहां अभी तक 14 लोगों की जान जा चुकी है. लगातार मरीजों की मौतों का आंकड़ा बढ़ने से लोगों में दहशत बनी हुई है.
पढ़ें: काशीपुर में आरओबी निर्माण को कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी की अनुमति
नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने यह भी बताया कि 21 लोग रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मृतकों एवं पॉजिटिव लोगों के परिवार एवं संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है. जल्दी ही इन सभी के सैंपल लेने की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जाएगी.