हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को नैनीताल जनपद में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल में 139 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 11 मरीजों की हालत गंभीर है.
सुशीला तिवारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण जोशी के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ने के साथ ही मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. कोविड-अस्पताल में वर्तमान में 139 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 11 की हालत गंभीर है. इसके अलावा 24 मरीजों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. जबकि, 110 मरीज संदिग्ध हैं.
पढ़ें: विकास कार्यों में लापरवाही पर भड़के मदन कौशिक, अधिकारियों को लगाई फटकार
अस्पताल के एमएस अरुण जोशी के मुताबिक सभी मरीजों को उचित इलाज दिया जा रहा है. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.