ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क के गर्जिया जोन के लिए 129 पर्यटकों ने करवाई बुकिंग - Corbett national Park ramnagar updates

15 नवंबर से खुलने जा रहे कॉर्बेट पार्क के गर्जिया जोन के लिए अब तक 129 पर्यटकों ने ऑनलाइन आवेदन करवाया है. यह बुकिंग 2 नवंबर से शुरू हो गई थी.

Corbett national Park Guardia Zone booking
गार्जिया जोन के लिए लोग कर रहे आवेदन.
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:24 AM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक नए जोन गर्जिया का शुभारंभ 15 नवंबर से होने जा रहा है. गर्जिया जोन के लिए 2 नवंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई थी. 5 दिन में अब तक 28 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिसमें 129 पर्यटकों ने जोन के लिए आवेदन किया है.

गर्जिया जोन के लिए लोग कर रहे आवेदन.

वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि गर्जिया जोन एक नया जोन है. यह जोन 15 नवंबर से खुलने जा रहा है. इसमें 15 नवंबर से 22 नवंबर तक के लिए 28 रजिस्ट्रेशन बुक हो चुके हैं. जिसमें 129 पर्यटक इस नए गर्जिया जोन के भ्रमण पर सफारी का आनंद लेंगे.

यह भी पढे़ं-कोरोना की स्थिति तय करेगी महाकुंभ का स्वरूप: मदन कौशिक

आपको बता दें इस नए जोन के खुलने से पर्यटन के क्षेत्र में कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा और इस नए पर्यटन जोन में 30 जिप्सियां सुबह और 30 जिप्सियां शाम को पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाएंगी.

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक नए जोन गर्जिया का शुभारंभ 15 नवंबर से होने जा रहा है. गर्जिया जोन के लिए 2 नवंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई थी. 5 दिन में अब तक 28 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिसमें 129 पर्यटकों ने जोन के लिए आवेदन किया है.

गर्जिया जोन के लिए लोग कर रहे आवेदन.

वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि गर्जिया जोन एक नया जोन है. यह जोन 15 नवंबर से खुलने जा रहा है. इसमें 15 नवंबर से 22 नवंबर तक के लिए 28 रजिस्ट्रेशन बुक हो चुके हैं. जिसमें 129 पर्यटक इस नए गर्जिया जोन के भ्रमण पर सफारी का आनंद लेंगे.

यह भी पढे़ं-कोरोना की स्थिति तय करेगी महाकुंभ का स्वरूप: मदन कौशिक

आपको बता दें इस नए जोन के खुलने से पर्यटन के क्षेत्र में कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा और इस नए पर्यटन जोन में 30 जिप्सियां सुबह और 30 जिप्सियां शाम को पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.