ETV Bharat / state

कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में 18 घंटे में 12 संक्रमितों की मौत

सुशीला तिवारी अस्पताल में 18 घंटे के भीतर 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

कल से शुरू हो सकता है मिनी स्टेडियम कोविड अस्पताल
सुशीला तिवारी अस्पताल
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 4:53 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना का कहर लगातार लोगों की जान ले रहा है. मंगलवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में जहां 35 मरीजों की मौत हुई थी तो वहीं, बुधवार को भी यहां 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं, जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज डीएम नैनीताल ने मिनी स्टेडियम में बनाये जा रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने उम्मीद जताई की कल तक मिनी स्टेडियम में 100 बेड शुरू हो जायेंगे.

सुशीला तिवारी अस्पताल में नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला

140 मरीजों की हालत गंभीर

कोरोना से हो रही मौतों पर सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वर्तमान में अस्पताल में 425 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जिसमें 140 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि मरीजों को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल की टीम लगातार काम कर रही है. अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था भी है.

पढ़ें- ऋषिकेश: कोरोना मरीजों और परिजनों को फ्री में भोजन उपलब्ध करा रहा लायंस क्लब

कल से शुरू हो सकता है मिनी स्टेडियम कोविड अस्पताल

आज नैनीताल डीएम ने मिनी स्टेडियम में बनाये जा रहे कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि कल तक मिनी स्टेडियम में 100 बेड शुरू हो जायेंगे. मिनी स्टेडियम में ऑक्सीजन सहित 200 बेड की व्यवस्था की गई है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में सभी बेड फुल होने के चलते मिनी स्टेडियम में 200 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा. डीएम धीराज गर्ब्याल के मुताबिक इस समय आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की जरूरत ज्यादा है. जिसके कारण ये व्यवस्था की गई है.

कल से शुरू हो सकता है मिनी स्टेडियम कोविड अस्पताल

हल्द्वानी: कोरोना का कहर लगातार लोगों की जान ले रहा है. मंगलवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में जहां 35 मरीजों की मौत हुई थी तो वहीं, बुधवार को भी यहां 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं, जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज डीएम नैनीताल ने मिनी स्टेडियम में बनाये जा रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने उम्मीद जताई की कल तक मिनी स्टेडियम में 100 बेड शुरू हो जायेंगे.

सुशीला तिवारी अस्पताल में नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला

140 मरीजों की हालत गंभीर

कोरोना से हो रही मौतों पर सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वर्तमान में अस्पताल में 425 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जिसमें 140 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि मरीजों को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल की टीम लगातार काम कर रही है. अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था भी है.

पढ़ें- ऋषिकेश: कोरोना मरीजों और परिजनों को फ्री में भोजन उपलब्ध करा रहा लायंस क्लब

कल से शुरू हो सकता है मिनी स्टेडियम कोविड अस्पताल

आज नैनीताल डीएम ने मिनी स्टेडियम में बनाये जा रहे कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि कल तक मिनी स्टेडियम में 100 बेड शुरू हो जायेंगे. मिनी स्टेडियम में ऑक्सीजन सहित 200 बेड की व्यवस्था की गई है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में सभी बेड फुल होने के चलते मिनी स्टेडियम में 200 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा. डीएम धीराज गर्ब्याल के मुताबिक इस समय आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की जरूरत ज्यादा है. जिसके कारण ये व्यवस्था की गई है.

कल से शुरू हो सकता है मिनी स्टेडियम कोविड अस्पताल
Last Updated : Apr 28, 2021, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.