हल्द्वानी: मंगलवार देर शाम बेंगलुरु से चल कर गुरुवार दोपहर लालकुआं पहुंची बेंगलुरु लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 2 घंटे लेट पहुंची. 1100 प्रवासियों को जिला प्रशासन और मेडिकल की टीम ने परीक्षण और थर्मल स्कैनिंग करने के बाद 45 रोडवेज की बसों के माध्यम से रुद्रपुर और हल्द्वानी शेल्टेर होम भेजा दिया, जहां से सभी प्रवासियों को उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा.
बता दें, बेंगलुरु लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार देर शाम बेंगलुरु से चलकर गुरुवार दोपहर बाद लालकुआं पहुंची. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन 3 दिन तक चलकर लालकुआं पहुंची है, इस दौरान ट्रेन के टॉयलेट में पानी भी समाप्त हो गया था, जिसके चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पढ़े- कनाडा में शोध : पौधों पर आधारित वैक्सीन से हो सकता है कोरोना का इलाज
वहीं, उत्तराखंड पहुंचे यात्रियों में भी खुशी देखी गई. यात्रियों ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी सरकार की पहल से उत्तराखंड पहुंचे हैं. ट्रेन के स्टेशन पहुंचने के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहा, जबकि मेडिकल की टीम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी यात्रियों को रोडवेज की बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजने का काम कर रही है.