रामनगर: पुछड़ी गांव में स्थित गौशाला की 11 गायों की जहरीली घास खा लेने से तड़प-तड़प कर मौत हो गई. चार गायों की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों की टीम ने इलाज करके बचा लिया. बताया जा रहा है कि सभी गायों को जंगल किनारे चारा खिलाने ले जाया गया था. इसी दौरान इन गायों ने जहरीली घास घा ली थी.
दरअससल, रामनगर में कामधेनु गोविंद गोधन सेवा समिति गौशाला की 11 गायों की जहरीली घास खाने से देर रात दर्दनाक मौत हो गई. इस गौशाला में 139 गायों का पालन-पोषण किया जाता है. इन्हें चारा खिलाने पास के जंगल किनारे ले जाया गया था. वापस लौटने पर 15 गाय चक्कर खाकर नीचे गिरने लगीं और उनके मुंह से झाग निकलने लगा. मामले की सूचना गौशाला के सदस्यों ने पशु चिकित्सक को दी. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने 11 गायों की मौत की पुष्टि की और चार को बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें- DM के सरकारी नंबर पर अब एक भी कॉल नहीं होगी 'MISS', निकाला ये तरीका
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश अग्रवाल ने बताया कि चार गायों को उनके माध्यम से बचा लिया गया है. 11 गायों की मौत हो चुकी है. मौत का कारण जानने के लिए रेंडमली पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसा मामला यहां आज से पहले कभी नहीं आया था.