ETV Bharat / state

कुमाऊं में 6 महीने में साइबर अपराध के 1053 मामले, DIG ने की ये अपील - haldwani latest hindi news

उत्तराखंड में साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. मंडल की करें तो पिछले 6 महीनों में साइबर अपराध की 1,053 शिकायत प्राप्त हुई हैं, जिसमें 134 मामलों में मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की गई हैं. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हल्द्वानी डीआईजी कैंप कार्यालय में ही क्षेत्रीय साइबर सेल का गठन किया गया है, जहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

haldwani cyber crime
कुमाऊं साइबर अपराध
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 11:41 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस द्वारा साइबर अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी मामलों में वृद्धि हो रही है. बात कुमाऊं मंडल की करें तो पिछले 6 महीनों में साइबर अपराध की 1,053 शिकायत प्राप्त हुई हैं, जिसमें 134 मामलों में मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की गई है.

कुमाऊं में 6 महीने के भीतर 2 करोड़ 88 हजार 678 रुपए की ठगी के मामले सामने आए हैं, जिसमें पुलिस ने 46 लाख 51 हजार 589 रुपए लोगों के वापस दिलाए हैं. वहीं, कुमाऊं में बढ़ते साइबर अपराध के मद्देनजर डीआईजी कैंप कार्यालय में मंडल की साइबर सेल यूनिट की स्थापना की गई है, जिससे साइबर अपराध के मामलों में लोगों को त्वरित मदद मिल सके.
पढ़ें- कांवड़ स्पेशल ट्रेन में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, कांवड़िये ने दी थी फर्जी सूचना, गिरफ्तार

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Nilesh Anand Bharne) ने बताया कि साइबर फ्रॉड कुमाऊं मंडल में लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके मद्देनजर अब हल्द्वानी डीआईजी कैंप कार्यालय में ही क्षेत्रीय साइबर सेल का गठन किया गया है. मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर से भी शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था की गई है. साइबर ठगी बड़े पैमाने पर हो रही है. लोग छोटी ठगी को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ऐसे शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए उनकी शिकायत होना बहुत जरूरी है.

haldwani cyber crime
साइबर अपराध के आंकड़े

हल्द्वानी: उत्तराखंड में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस द्वारा साइबर अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी मामलों में वृद्धि हो रही है. बात कुमाऊं मंडल की करें तो पिछले 6 महीनों में साइबर अपराध की 1,053 शिकायत प्राप्त हुई हैं, जिसमें 134 मामलों में मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की गई है.

कुमाऊं में 6 महीने के भीतर 2 करोड़ 88 हजार 678 रुपए की ठगी के मामले सामने आए हैं, जिसमें पुलिस ने 46 लाख 51 हजार 589 रुपए लोगों के वापस दिलाए हैं. वहीं, कुमाऊं में बढ़ते साइबर अपराध के मद्देनजर डीआईजी कैंप कार्यालय में मंडल की साइबर सेल यूनिट की स्थापना की गई है, जिससे साइबर अपराध के मामलों में लोगों को त्वरित मदद मिल सके.
पढ़ें- कांवड़ स्पेशल ट्रेन में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, कांवड़िये ने दी थी फर्जी सूचना, गिरफ्तार

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Nilesh Anand Bharne) ने बताया कि साइबर फ्रॉड कुमाऊं मंडल में लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके मद्देनजर अब हल्द्वानी डीआईजी कैंप कार्यालय में ही क्षेत्रीय साइबर सेल का गठन किया गया है. मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर से भी शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था की गई है. साइबर ठगी बड़े पैमाने पर हो रही है. लोग छोटी ठगी को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ऐसे शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए उनकी शिकायत होना बहुत जरूरी है.

haldwani cyber crime
साइबर अपराध के आंकड़े
Last Updated : Jul 25, 2022, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.