ETV Bharat / state

कॉर्बेट की तर्ज पर सीतावनी पर्यटक जोन के लिए 100 नेचर गाइडों की होगी भर्ती - सीतावनी पर्यटन जोन

रामनगर वन प्रभाग जल्द ही कॉर्बेट की तर्ज पर सीतावनी पर्यटक जोन के लिए 100 नेचर गाइडों नियुक्ति करने जा रही है. डीएफओ रामनगर का कहना है कि इस भर्ती में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Ramnagar forest division
Ramnagar forest division
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 9:01 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट पार्क (Corbett Park) की तर्ज पर सीतावनी पर्यटन जोन (Sitawani Tourism Zone) के लिए रामनगर वन प्रभाग 100 नेचर गाइडों की नियुक्ति करने (100 nature guides will be recruited) जा रहा है. ऐसे में इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. डीएफओ रामनगर वन प्रभाग का कहना है कि जल्द ही नेचर गाइडों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

रामनगर वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) के डीएफओ कुंदन कुमार (DFO Kundan Kumar) ने बताया कि सितावनी पर्यटन जोन के लिये एक कार्ययोजना तैयार कर की जा रही है. जिसके प्रस्ताव भी तैयार को कर भेजा गया था. जिसके शासन से स्वीकृति मिल चुकी है. ऐसे में वन प्रयाग जल्द 100 नेचर गाइडों की भर्ती करने जा रहा है. इस भर्ती आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं, ग्रामीण इसकी मांग भी कर रही है.

सीतावनी पर्यटक जोन के लिए 100 नेचर गाइडों की होगी भर्ती.

पढ़ें- 15 नवंबर को ढिकाला जोन खुलने का ग्रामीण करेंगे विरोध, गर्जिया जोन को स्थानांतरित करने से नाराज

वहीं, सीतावनी पर्यटन जोन (Sitawani Tourism Zone) के लिए वाहन चालक, वाहन स्वामी, नेचर गाइडों के पंजीकरण के लिये हमारे द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई है. उन्होंने कहा कि इसमें स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता देने के साथ ही महिला और पुरुष दोनों अपना पंजीकरण करा सकते हैं. कुंदन कुमार ने बताया कि अभी 100 नेचर गाइडों की भर्ती की जाएगी. जिसके बाद वाहनों की संख्या के हिसाब से नेचर गाइडों की प्रति वाहन नियुक्ति की जाएगी.

रामनगर: कॉर्बेट पार्क (Corbett Park) की तर्ज पर सीतावनी पर्यटन जोन (Sitawani Tourism Zone) के लिए रामनगर वन प्रभाग 100 नेचर गाइडों की नियुक्ति करने (100 nature guides will be recruited) जा रहा है. ऐसे में इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. डीएफओ रामनगर वन प्रभाग का कहना है कि जल्द ही नेचर गाइडों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

रामनगर वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) के डीएफओ कुंदन कुमार (DFO Kundan Kumar) ने बताया कि सितावनी पर्यटन जोन के लिये एक कार्ययोजना तैयार कर की जा रही है. जिसके प्रस्ताव भी तैयार को कर भेजा गया था. जिसके शासन से स्वीकृति मिल चुकी है. ऐसे में वन प्रयाग जल्द 100 नेचर गाइडों की भर्ती करने जा रहा है. इस भर्ती आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं, ग्रामीण इसकी मांग भी कर रही है.

सीतावनी पर्यटक जोन के लिए 100 नेचर गाइडों की होगी भर्ती.

पढ़ें- 15 नवंबर को ढिकाला जोन खुलने का ग्रामीण करेंगे विरोध, गर्जिया जोन को स्थानांतरित करने से नाराज

वहीं, सीतावनी पर्यटन जोन (Sitawani Tourism Zone) के लिए वाहन चालक, वाहन स्वामी, नेचर गाइडों के पंजीकरण के लिये हमारे द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई है. उन्होंने कहा कि इसमें स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता देने के साथ ही महिला और पुरुष दोनों अपना पंजीकरण करा सकते हैं. कुंदन कुमार ने बताया कि अभी 100 नेचर गाइडों की भर्ती की जाएगी. जिसके बाद वाहनों की संख्या के हिसाब से नेचर गाइडों की प्रति वाहन नियुक्ति की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.