हरिद्वारः जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी को बर्खास्त करने के बाद भी हरिद्वार जिला पंचायत की ट्रेन पटरी पर नहीं लौट पाई है. ऐसे में जिला पंचायत सदस्यों की नाराजगी के चलते जिला पंचायत की बोर्ड बैठक स्थगित करनी पड़ी. वहीं, इस बैठक में 65 में से कुल 6 सदस्य और दो विधायक भाग लेने पहुंचे थे. वहीं, अब आगामी 10 दिसंबर को यह बोर्ड रखी गई है.
बता दें कि दूसरी बार बोर्ड की बैठक स्थगित की गई है. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली ने सदस्यों का बोर्ड बैठक में शामिल न होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उनका कहना है कि कुछ सदस्य मौसम खराब होने की वजह से बैठक में ना आने की बात कह रहे हैं. वहीं, कुछ सदस्य द्वारा अनुपस्थिति का कारण बीमार होना बताया गया है.
ये भी पढ़ेंःदर्शन' हुए नहीं फिर भी कैलाश खेर को एक करोड़ 67 लाख रुपये देगी त्रिवेंद्र सरकार, जानिए क्या है वजह?
दरअसल, भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने सविता चौधरी को अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद शासन द्वारा राव अफाक अली को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वहीं, जिला पंचायत सदस्यों की नाराजगी के चलते राव अफाक अली के सामने हरिद्वार जिला पंचायत को चलाना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.