लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी ढाणा गांव में 11 जून को अशोक की हत्या पत्थर से कुचलकर बड़ी बेरहमी से कर दी गई थी. मामले की छानबीन में जुटी पुलिस के हाथ सफलता लगी और हत्या का आरोपी इंतजार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं, इंतजार ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हत्या के पीछे लेने देन की वजह बताई जा रही है. वहीं, आज पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि अशोक कुमार, इंतजार को पहले से जानता था. अशोक ने इंतजार से 50 हजार रुपए उधार लिए थे. जिसे बार बार कहने पर भी वह नहीं लौटा रहा था. वहीं, इंतजार को पता चला की अशोक अपने किसी रिश्तेदार की तेहरवीं में ढाढेकी ढाणा गांव आया हुआ है. इसी दौरान मौका पाकर इंतजार ने घर जाते समय अशोक को पहले खूब शराब पिलाई फिर उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी इंतजार की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर व मृतक अशोक की अंगूठी भी बरामद कर ली है.
ये भी पढ़े: सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपी और इनामी बदमाश गिरफ्तार
मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी इंतजार को लंढौरा से लक्सर जाते वक्त धर दबोचा. कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसको जेल भेज दिया गया है.