लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र के कान्हावाली गांव में मेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
गांव के ही निवासी मांगेराम व जनेश्वर पक्ष के बीच पिछले काफी समय से खेत में मेड़ को लेकर विवाद चल रहा है. शुक्रवार को मेड़ को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ.मौके पर गोली भी चली. उसके बाद दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. शांति भंग करने के आरोप में उनका चालान भी किया है.
यह भी पढ़े-देवभूमि में रेप की घटनाओं पर फूटा आक्रोश, धर्मनगरी में जबरदस्त प्रदर्शन
इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि जनेश्वर ने दूसरे पक्ष को डराने धमकाने के लिए मुजफ्फरनगर जनपद के सीकरी गांव से शाहरुख और खानपुर थाना क्षेत्र से खान बहादुर को मौके पर बुलाया है. शाहरुख और खान बहादुर असलहे के साथ मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को धर दबोचा. युवकों के पास से एक तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़े-हरिद्वार: सीसीटीवी में कैद हुआ बच्चा चोर गिरोह, पुलिस जांच में जुटी
शनिवार को पुलिस द्वारा दोनों युवकों को न्यायालय में पेश किया गया. पकड़े गए युवकों ने बताया कि जनेश्वर द्वारा उन्हें पैसे का लालच देकर बुलाया गया था. वे दूसरे पक्ष को डराने धमकाने के लिए आए थे.
लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि पकड़े गए युवक शातिर किस्म के युवक हैं. उनका पिछला आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.