हरिद्वार: दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय गेट के बाहर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 सेवा की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया, फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के गेट के पास रविवार रात हरिद्वार की ओर से बाइक संख्या यूके 08 ए एल 4381 पर एक युवक ज्वालापुर की ओर जा रहा था. गुरुकुल के गेट के बाहर एक अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके बाद युवक बेसुध होकर सड़क पर ही पड़ा रहा. राहगीरों ने तत्काल इसकी जानकारी 108 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस युवक को जिला चिकित्सालय ले गई. थानाध्यक्ष कनखल के अनुसार युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है, पहचान होने पर परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा, फिलहाल अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है.
पढ़ें-विकासनगर में गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत, एक घायल
ट्रांसफार्मर की चपेट में आया किशोर: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की विष्णु लोक कॉलोनी में बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर 16 साल का किशोर बुरी तरह से झुलस गया. गंभीर हालत में उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी कोतवाली रानीपुर पुलिस को दे दी गई है. कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विष्णु लोक कॉलोनी में रहने वाले हरि का 16 साल का बेटा विकास रात को घर के बाहर ही खेल रहा था. इसी दौरान वह मोहल्ले में ही लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया, विकास को करंट लगने के कारण वह बुरी तरह से झुलस गया.
जैसे यह खबर मोहल्ले में फैली तो वहां अफरा-तफरी मच गई. तत्काल मोहल्ले के लोग विकास को लेकर जिला चिकित्सालय ले गए, लेकिन किशोर ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. चिकित्सक ने परिजनों को शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा है लेकिन परिजन किशोर के शव का पोस्टमार्टम न कराने की बात पर अड़े रहे. कोतवाली रानीपुर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है.