हरिद्वार: जिले में पुलिस के कानून व्यवस्था पर लाख दावों के बावजूद हरिद्वार में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं. कनखल थाना क्षेत्र में दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर तमंचे से फायर (young man fired pistol at another youth) कर दिया. गोली युवक के पेट में जा लगी. इससे युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने इस मामले में घायल युवक के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है, जबकि दो अभी भी फरार चल रहे हैं.
कनखल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कनखल के मोहल्ला कुम्हारगढ़ा में गुरुवार देर शाम चार-पांच लड़के सड़क किनारे खड़े एक ऑटो में बैठे थे. इनमें से एक युवक के पास तमंचा था. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दो युवकों में मामूली कहासुनी हुई. इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर फायर झोंक दिया. जिसमें गोली संजू लोधी निवासी कुम्हारगढ़ा कनखल के पेट में जा लगी. इससे अफरा तफरी मच गई.
वहीं, आस-पास मौजूद लोग घायल युवक को तत्काल निजी अस्पताल ले गए. गोली चलने की सूचना पर कनखल थाना पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने अस्पताल से ही दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. जबकि, दो युवक मौके से फरार हो गए. इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से बाकी युवकों की तलाश की जा रही है. पूरे मामले की हर एंगल से जांच होगी.