रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में शनिवार को बाइक सवार युवक टेंपो की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक की युवक की मौत पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
हादसा के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस टेंपो चालक को तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार, कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी इनाम (18) अपने तीन छोटे भाइयों के साथ बाइक से रामपुर के मदरसे में जा रहा था. तभी मेहवड़ पुल के पास बाइक की टक्कर सामने से आ रहे टेंपो से हो गई.
पढ़ें- खाई में कार गिरने से 5 लोग घायल, घायलों को अस्पताल लेकर गए तो लटका था ताला
इस हादसे में इनाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन छोटे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने इनाम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.