ETV Bharat / state

हरिद्वार: यूथ कांग्रेस शिवालयों तक पहुंचाएगी गंगाजल

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 6:14 PM IST

कोरोना महामारी के कारण यूथ कांग्रेस उत्तराखंड से सटे राज्यों के शिवालयों में हर की पैड़ी के ब्रह्मकुंड का गंगाजल को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. वहीं, इस मामले में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने बयान जारी किया है.

यूथ कांग्रेस शिवालयों तक पहुंचाएगी गंगाजल
यूथ कांग्रेस शिवालयों तक पहुंचाएगी गंगाजल

हरिद्वार: कोरोना महामारी के कारण प्रशासन ने इस बार कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. ऐसे में यूथ कांग्रेस ने उत्तराखंड से सटे राज्यों में हर की पैड़ी के ब्रह्मकुंड के गंगाजल को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के 10 हजार शिवालयों में गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने इन प्रदेशो में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा चुका है.

यूथ कांग्रेस शिवालयों तक पहुंचाएगी गंगाजल

उन्होंने बताया कि आने वाले सोमवार से शिवालयों में गंगाजल पहुंचाने का काम शुरू हो जाएगा. हर जिले में जहां पर शिवालय हैं, उनसे गंगाजल की डिमांड मांगी जा रही है. इन शिवालयों में गंगाजल की जितनी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा.

पढ़ें- अधर में लटके कुंभ निर्माण कार्य, गंगा बंदी की अवधि बढ़ाने की मांग

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिवालयों की रूपरेखा तैयार कर उन तक गंगाजल पहुंचाने का कार्य यूथ कांग्रेस पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में सभी शिवालयों तक गंगाजल पहुंचाने का बीड़ा यूथ कांग्रेस ने उठाया है, मुझे उम्मीद है कि ये कार्य जरूर पूरा होगा.

हरिद्वार: कोरोना महामारी के कारण प्रशासन ने इस बार कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. ऐसे में यूथ कांग्रेस ने उत्तराखंड से सटे राज्यों में हर की पैड़ी के ब्रह्मकुंड के गंगाजल को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के 10 हजार शिवालयों में गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने इन प्रदेशो में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा चुका है.

यूथ कांग्रेस शिवालयों तक पहुंचाएगी गंगाजल

उन्होंने बताया कि आने वाले सोमवार से शिवालयों में गंगाजल पहुंचाने का काम शुरू हो जाएगा. हर जिले में जहां पर शिवालय हैं, उनसे गंगाजल की डिमांड मांगी जा रही है. इन शिवालयों में गंगाजल की जितनी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा.

पढ़ें- अधर में लटके कुंभ निर्माण कार्य, गंगा बंदी की अवधि बढ़ाने की मांग

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिवालयों की रूपरेखा तैयार कर उन तक गंगाजल पहुंचाने का कार्य यूथ कांग्रेस पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में सभी शिवालयों तक गंगाजल पहुंचाने का बीड़ा यूथ कांग्रेस ने उठाया है, मुझे उम्मीद है कि ये कार्य जरूर पूरा होगा.

Last Updated : Jul 8, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.