ETV Bharat / state

हरिद्वार: भगवान भोले के जलाभिषेक के लिए यूथ कांग्रेस ने भेजा गंगा जल, हरदा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ - भगवान शिवा

उत्तराखंड सरकार ने इस बार कांवड़ा यात्रा को रद्द कर दिया है. जिसके बाद यूथ कांग्रेस ने हरकी पैड़ी का गंगा जल शिवालयों तक भेजने का बीड़ा उठाया है. जिसकी मंगलवार को हरीश रावत ने विधिवत शुरुआत की है.

हरिद्वार
हरिद्वार
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 9:21 PM IST

हरिद्वार: कोरोना की रोकथाम और बचाव को देखते हुए इस साल उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है. जिसके बाद यूथ कांग्रेस ने यूपी, हरियाणा और दिल्ली के करीब दस हजार शिवालयों में हरकी पैड़ी से गंगा जल भेजने का लक्ष्य रखा है. मंगलवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरकी पैड़ी पर पहुंचकर यूथ कांग्रेस के इस अभियान की विधिवत शुरुआत की. हरीश रावत ने गंगा जल की एक गाड़ी को रवान किया.

इस दौरान हरीश रावत ने कई मामलों को लेकर केंद्र और राज्य पर निशान भी साधा. हरदा ने कहा कि इस बार धर्मा अवतारों की सरकार बनी और उन्होंने ही भगवान शिव का हरकी पैड़ी के गंगाजल से अभिषेक को लेकर कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी, लेकिन कांग्रेस भगवान शिव पर गंगा जल से अभिषेक के कार्यों को पूरा करेगी. इसीलिए आज हरिद्वार हरकी पैड़ी से गंगा जल की गाड़ी को रवाना किया गया है. जिस काम को आज युवा कांग्रेस कर रही है इसको उत्तराखंड सरकार को अपने हाथ में लेना चाहिए था. वे कांवड़ यात्रा रोकने के सख्त खिलाफ हैं. सरकार को सांकेतिक रूप से ही कांवड़ यात्रा को चालू रखना चाहिए था. सरकार ने कांवड़ यात्रा को रोककर बहुत ही अधर्म का काम किया है.

पढ़ें- हरदा ने बताई वजह, आखिर उनकी 'भूल' क्यों नहीं सुधार रही त्रिवेंद्र सरकार

कुंभ मेले के निर्माण कार्यों को लेकर भी हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंंने कहा कि बड़े-बड़े हुक्मरानों के घरों के आगे व्यक्तिगत घाट बनाए जा रहे हैं. गंगा के आगे घाटों का ऐतिहासिक महत्व है और विशिष्ट लोगों के नाम पर ही घाट बनते हैं. उनकी सराकर ने कुछ अस्थाई पुलों का निर्माण किया था, इस सरकार को स्थाई निर्माण करना चाहिए था, लेकिन सरकार ने इन कार्यों को आगे नहीं बढ़ाया.

हरिद्वार: कोरोना की रोकथाम और बचाव को देखते हुए इस साल उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है. जिसके बाद यूथ कांग्रेस ने यूपी, हरियाणा और दिल्ली के करीब दस हजार शिवालयों में हरकी पैड़ी से गंगा जल भेजने का लक्ष्य रखा है. मंगलवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरकी पैड़ी पर पहुंचकर यूथ कांग्रेस के इस अभियान की विधिवत शुरुआत की. हरीश रावत ने गंगा जल की एक गाड़ी को रवान किया.

इस दौरान हरीश रावत ने कई मामलों को लेकर केंद्र और राज्य पर निशान भी साधा. हरदा ने कहा कि इस बार धर्मा अवतारों की सरकार बनी और उन्होंने ही भगवान शिव का हरकी पैड़ी के गंगाजल से अभिषेक को लेकर कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी, लेकिन कांग्रेस भगवान शिव पर गंगा जल से अभिषेक के कार्यों को पूरा करेगी. इसीलिए आज हरिद्वार हरकी पैड़ी से गंगा जल की गाड़ी को रवाना किया गया है. जिस काम को आज युवा कांग्रेस कर रही है इसको उत्तराखंड सरकार को अपने हाथ में लेना चाहिए था. वे कांवड़ यात्रा रोकने के सख्त खिलाफ हैं. सरकार को सांकेतिक रूप से ही कांवड़ यात्रा को चालू रखना चाहिए था. सरकार ने कांवड़ यात्रा को रोककर बहुत ही अधर्म का काम किया है.

पढ़ें- हरदा ने बताई वजह, आखिर उनकी 'भूल' क्यों नहीं सुधार रही त्रिवेंद्र सरकार

कुंभ मेले के निर्माण कार्यों को लेकर भी हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंंने कहा कि बड़े-बड़े हुक्मरानों के घरों के आगे व्यक्तिगत घाट बनाए जा रहे हैं. गंगा के आगे घाटों का ऐतिहासिक महत्व है और विशिष्ट लोगों के नाम पर ही घाट बनते हैं. उनकी सराकर ने कुछ अस्थाई पुलों का निर्माण किया था, इस सरकार को स्थाई निर्माण करना चाहिए था, लेकिन सरकार ने इन कार्यों को आगे नहीं बढ़ाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.