हरिद्वार: हरकी पैड़ी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई (Youth beaten up in Haridwar) कर दी. इसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों का आरोप था कि युवक गंगा में स्नान कर रही लड़कियों की फोटो खींच रहा था. अब पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ शुरू कर दी है. उसके मोबाइल को भी चेक किया गया है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे हरकी पैड़ी पर नहा रहे कुछ लोगों ने अचानक एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. युवक पर गंगा में नहा रही लड़कियों की चोरी छुपे फोटो खींचने का आरोप था. युवक ने जब इस आरोप को नकार तो आसपास मौजूद लोगों ने दोबारा उसकी जमकर पिटाई कर दी.
पढ़ें- उत्तरकाशी एवलॉन्च: अब तक 7 शव बरामद, 8 लोग रेस्क्यू, 25 लापता
गुस्साए लोग युवक का गिरेबां पकड़कर उसे हरकी पौड़ी चौकी ले आए और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. लोगों का आरोप है कि आरोपी ने फोटो खींचने के बाद पकड़े जाने पर उन्हें तत्काल डिलीट कर दिया. अब पुलिस अपने तरीके से डिलीट की गई फोटो को रिकवर करने की कोशिश कर रही है.
हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेड़ी ने बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अगर आरोपों में सत्यता पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.