लक्सरः हरिद्वार जिले के लक्सर में एक युवक को पुलिस ने दबोचा है. जिसके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.
तमंचा लेकर घूम रहा था युवकः लक्सर सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि एक संदिग्ध युवक पंचेवली मंदिर की तरफ को जाने वाले रास्ते में घूम रहा है. जिसके पास तमंचा भी है. जो किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में है. जिस पर पुलिस ने तत्काल धरपकड़ शुरू की.
वहीं, पुलिस ने धरपकड़ के तहत पंचेवली मंदिर क्षेत्र में युवक को दबोचा. जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध देशी तमंचा 315 बोर और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जिस पर तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सीओ मनोज ठाकुर के मुताबिक आरोपी का नाम चांदवीर पुत्र स्व श्रवण कुमार है. जो लक्सर के प्रतापपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, महिला मैनेजर समेत दो गिरफ्तार, मालिक की तलाश जारी
स्टोन क्रशर के लोगों दी थी जान से मारने की धमकीः गौर हो कि कुछ दिन पहले भी इसी आरोपी चांदवीर ने झीवरहेडी गांव में स्थित गणपति स्टोन क्रशर में जाकर लोगों के साथ गाली गलौज की थी. साथ ही तमंचा दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. जिस संबंध में भी आरोपी चांदवीर के खिलाफ कोतवाली लक्सर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. वहीं, अब पुलिस आरोपी की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.