हरिद्वार: दिल्ली से बिना कारण हरिद्वार पहुंचे युवकों को हवा में पिस्टल लहराना भारी पड़ गया. हरिद्वार पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को इन युवकों से एक विदेशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
कांवड़ मेले के प्रतिबंध के बाद दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से लगातार गश्त की जा रही है. रविवार को हरिद्वार कोतवाली पुलिस को गश्त के दौरान एक कार दिखी, जो बिना नंबर प्लेट के थी. ड्राइवर वाली सीट के पास बैठा एक युवक हवा में पिस्टल लहरा रहा था.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3124 पहुंची, आज मिले 31 केस
जिसके बाद पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया. मगर ये युवक वहां से भाग गये. कुछ ही दूरी पर पुलिस ने इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में युवकों ने अपना नाम प्रवीण सिंह उर्फ सूर्या निवासी खानपुर (दिल्ली ), शिवम उर्फ रोहित नेहरू नगर, श्रवण उर्फ अक्षय शर्मा निवासी खानपुर (दिल्ली) और सुमेर सिंह निवासी लाजपतनगर (दिल्ली) बताया.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित होगी चौरासी कुटिया, कवायद तेज
हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज अमरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गये युवकों के पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पूछताछ में ये सभी हरिद्वार आने का कारण नहीं बता पाए. इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.