ETV Bharat / state

पैसों के लालच में युवक ने की दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार में पैसों के लालच में आकर एक युवक ने अपने बचपन के दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 4:58 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में दोस्ती को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पथरी थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर गांव निवासी शुभम नाम के युवक ने पैसों के लालच में आकर अपने बचपन के दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज ने बताया कि आरोपी शुभम बारबर का काम करता है. उसने कैंची से वार कर अपने दोस्त रोहित की हत्या की है. शुभम ने रोहित के पास पैसे देखकर उसकी हत्या कर दी. बता दें कि रोहित और शुभम बचपन के दोस्त हैं. शुभम बाल काटने का काम करता है. रोहित देहरादून में ठेकेदार के पास राजमिस्त्री का काम करता है.

बीते 15 जून को रोहित देहरादून से हरिद्वार आ रहा था तो रास्ते में उसका दोस्त शुभम मिल गया. जिसके बाद दोनों शराब लेने ठेके पर गए. रोहित की जेब में रुपए देखकर शुभम के मन में लालच आ गया. रोहित से पैसे लूटने के इरादे से शुभम ने बाल काटने वाली कैंची अपनी जेब में रख ली. शराब पीने के बाद शुभम ने कैंची से रोहित की गर्दन पर वार किया और रोहित की जेब से पैसे लेकर फरार हो गया.

पढ़ें- हरिद्वार में गंगा से बाहर आईं सैकड़ों मछलियां, लोगों ने बचाई जान

हत्या करने के बाद मुखबिर की सूचना पर शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में शुभम ने रोहित की हत्या करने की बात कुबूल की है. एसएसपी ने बताया कि शुभम ने रोहित की मोटरसाइकिल और मोबाइल को अपने दो साथियों शिवकुमार और मनीष की मदद से छुपा दिया था. उन्होंने कहा कि मनीष और शिव कुमार दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में दोस्ती को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पथरी थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर गांव निवासी शुभम नाम के युवक ने पैसों के लालच में आकर अपने बचपन के दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज ने बताया कि आरोपी शुभम बारबर का काम करता है. उसने कैंची से वार कर अपने दोस्त रोहित की हत्या की है. शुभम ने रोहित के पास पैसे देखकर उसकी हत्या कर दी. बता दें कि रोहित और शुभम बचपन के दोस्त हैं. शुभम बाल काटने का काम करता है. रोहित देहरादून में ठेकेदार के पास राजमिस्त्री का काम करता है.

बीते 15 जून को रोहित देहरादून से हरिद्वार आ रहा था तो रास्ते में उसका दोस्त शुभम मिल गया. जिसके बाद दोनों शराब लेने ठेके पर गए. रोहित की जेब में रुपए देखकर शुभम के मन में लालच आ गया. रोहित से पैसे लूटने के इरादे से शुभम ने बाल काटने वाली कैंची अपनी जेब में रख ली. शराब पीने के बाद शुभम ने कैंची से रोहित की गर्दन पर वार किया और रोहित की जेब से पैसे लेकर फरार हो गया.

पढ़ें- हरिद्वार में गंगा से बाहर आईं सैकड़ों मछलियां, लोगों ने बचाई जान

हत्या करने के बाद मुखबिर की सूचना पर शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में शुभम ने रोहित की हत्या करने की बात कुबूल की है. एसएसपी ने बताया कि शुभम ने रोहित की मोटरसाइकिल और मोबाइल को अपने दो साथियों शिवकुमार और मनीष की मदद से छुपा दिया था. उन्होंने कहा कि मनीष और शिव कुमार दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.