हरिद्वार: बहादराबाद थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इब्राहिमपुर गांव में आम के बाग से युवक का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक आरिफ अलीपुर गांव का रहने वाला था और सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है.
मौके पर पहुंचे एसएसपी हरिद्वार के मुताबिक आम के बगीचे में आरिफ का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं से उत्तराखंड के इन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर
वहीं पूरे मामले में आरिफ के बड़े भाई ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि आम की बगीचे की देखभाल के लिए आरिफ आता-जाता रहता था. देर रात पड़ोसी रियासत और उसके लड़कों से झगड़ा हुआ था, उसके बाद बगीचे से आरिफ का शव बरामद हुआ है. हम पुलिस से न्याय की उम्मीद करते हैं और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं.