हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी के यहां काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव गोदाम में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला (man committed suicide in haridwar). मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा (young man committed suicide) है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बड़ा बाजार स्थित जोगिया मठ के पास खिलौनों का एक गोदाम है, जिसमें पिछले कुछ समय से अमित कुमार 22 वर्ष निवासी बिलहरी काम किया करता था. हमेशा की तरह गुरुवार देर शाम वह गोदाम में सामान लेने गया, लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो गोदाम स्वामी आशीष ने एक दूसरे लड़के को उसे देखने के लिए भेजा .वह लड़का जब गोदाम में पहुंचा तो गोदाम का कुंडा अंदर से बंद था, जिसकी जानकारी उसने तत्काल दुकान मालिक को दी.
पढ़ें- हरिद्वार में 38 वर्षीय महिला फांसी के फंदे से झूली, पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने इस बात की सूचना कोतवाली हरिद्वार पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर आसपास के दुकानदारों की भी भारी भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने किसी तरह अंदर से लगा कुंडा खुलवाया और गोदाम में गई. पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो अमित का शव लटक रहा था.
पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.