ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के गवाह बनेंगे योगगुरू बाबा रामदेव

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 4:52 PM IST

योग गुरू बाबा रामदेव भी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

ramdev baba
योग गुरु स्वामी रामदेव

हरिद्वार: पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए योगगुरु बाबा रामदेव भी रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने करोड़ों हिंदुओं का शताब्दियों पुराना सपना पूरा होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, साधु-संतों और न्यायालय और राम भक्तों को इसका श्रेय दिया.

बाबा रामदेव अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि, इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने जा रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.

रामदेव के साथ परमार्थ आश्रम ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद मुनि सहित अनेक संत भी अयोध्या जा रहे हैं. स्वामी रामदेव ने राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि उनकी आंखों के सामने मंदिर का निर्माण हो रहा है. यह उनके जीवन में सौभाग्य की बात है.

बाबा रामदेव अयोध्या के लिए रवाना.
बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह हमारा परम सौभाग्य है, कि हमारी आंखों के सामने राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना संकट नहीं होता तो इस मौके पर अयोध्या में कम से कम एक करोड़ लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए पहुंचते. उन्होंने कहा कि जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तो उन्हें उम्मीद है मंदिर के उद्घाटन में करोड़ों राम भक्त अयोध्या पहुंचेंगे. तीन से चार साल में राम मंदिर का उद्घाटन हो जाएगा. बाबा रामदेव ने कहा कि, जितने भी हमारे महापुरुष, पूर्वज और अवतारी पुरुष हैं उनके जन्म स्थान पर मंदिर और प्रतिमा बननी चाहिए. क्योंकि दुनिया भर में सभी अपने महापुरुषों अवतारी पुरुषों के मंदिर और प्रतिमा बनाते हैं. उन्होंने कहा कि राम के नाम पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. राम के नाम पर अच्छी बातें करना और खासकर इस वक्त इस तरह की बातें करना अशोभनीय है. कुछ लोगों ने भगवान राम को काल्पनिक बताया है. उन्होंने कहा कि जो लोग भगवान राम को काल्पनिक और एक उपन्यास का केवल एक पात्र बता रहे हैं क्या उन्होंने कभी मोहम्मद साहब या ईसा मसीह के होने के सबूत मांगे. इस तरह की बातें करने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि किसी को भी हमारे पूर्वजों, महापुरुषों का अपमान करने का हक नहीं है.

पढ़ें: धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार

बाबा रामदेव ने बताया कि अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर का जो निर्माण हो रहा है इसका श्रेय राम भक्तों को देता हूं. जिन्होंने राम मंदिर के लिए लंबा संघर्ष किया है. जब संघर्ष का चरण था उसमें बहुत बड़ी भूमिका विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और संत महापुरुषों ने निभाई है. आज इनमें से बहुत से लोग सत्ता के शिखर पर भी हैं. साथ ही इसमें बड़ी भूमिका न्याय तंत्र की भी है. सुप्रीम कोर्ट का भी हम अभिवादन करते हैं, कि इस कार्य में उन्होंने कोई देरी नहीं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति और दूरदृष्टि के चलते इतना बड़ा फैसला देने का साहस सुप्रीम कोर्ट कर पाया है. पूरे देश की कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने और देश में किसी भी प्रकार का उपद्रव न हो उसके लिए बहुत बड़ी भूमिका अमित शाह ने निभाई है. देश सदियों तक नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ राम भक्तों के संघर्ष को याद रखेगा.

पढ़ें: अयोध्या मामला : मध्यस्थता के जरिए सुलझाने के कई बार किए गए थे प्रयास

बाबा रामदेव ने गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि, उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं. उनके स्वस्थ होने के लिए हमने यज्ञ भी किया. उन्होंने कहा कि आज देश में कोरोना के मरीज जल्दी ठीक हो रहे हैं. वहीं, मौतों की संख्या भी काफी कम है. इसका कारण यही है कि भारत के लोग सुबह उठकर योग और प्राणायाम कर रहे हैं. साथ ही आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का भी सेवन कर रहे हैं.

हरिद्वार: पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए योगगुरु बाबा रामदेव भी रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने करोड़ों हिंदुओं का शताब्दियों पुराना सपना पूरा होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, साधु-संतों और न्यायालय और राम भक्तों को इसका श्रेय दिया.

बाबा रामदेव अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि, इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने जा रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.

रामदेव के साथ परमार्थ आश्रम ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद मुनि सहित अनेक संत भी अयोध्या जा रहे हैं. स्वामी रामदेव ने राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि उनकी आंखों के सामने मंदिर का निर्माण हो रहा है. यह उनके जीवन में सौभाग्य की बात है.

बाबा रामदेव अयोध्या के लिए रवाना.
बाबा रामदेव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह हमारा परम सौभाग्य है, कि हमारी आंखों के सामने राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना संकट नहीं होता तो इस मौके पर अयोध्या में कम से कम एक करोड़ लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए पहुंचते. उन्होंने कहा कि जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तो उन्हें उम्मीद है मंदिर के उद्घाटन में करोड़ों राम भक्त अयोध्या पहुंचेंगे. तीन से चार साल में राम मंदिर का उद्घाटन हो जाएगा. बाबा रामदेव ने कहा कि, जितने भी हमारे महापुरुष, पूर्वज और अवतारी पुरुष हैं उनके जन्म स्थान पर मंदिर और प्रतिमा बननी चाहिए. क्योंकि दुनिया भर में सभी अपने महापुरुषों अवतारी पुरुषों के मंदिर और प्रतिमा बनाते हैं. उन्होंने कहा कि राम के नाम पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. राम के नाम पर अच्छी बातें करना और खासकर इस वक्त इस तरह की बातें करना अशोभनीय है. कुछ लोगों ने भगवान राम को काल्पनिक बताया है. उन्होंने कहा कि जो लोग भगवान राम को काल्पनिक और एक उपन्यास का केवल एक पात्र बता रहे हैं क्या उन्होंने कभी मोहम्मद साहब या ईसा मसीह के होने के सबूत मांगे. इस तरह की बातें करने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि किसी को भी हमारे पूर्वजों, महापुरुषों का अपमान करने का हक नहीं है.

पढ़ें: धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार

बाबा रामदेव ने बताया कि अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर का जो निर्माण हो रहा है इसका श्रेय राम भक्तों को देता हूं. जिन्होंने राम मंदिर के लिए लंबा संघर्ष किया है. जब संघर्ष का चरण था उसमें बहुत बड़ी भूमिका विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और संत महापुरुषों ने निभाई है. आज इनमें से बहुत से लोग सत्ता के शिखर पर भी हैं. साथ ही इसमें बड़ी भूमिका न्याय तंत्र की भी है. सुप्रीम कोर्ट का भी हम अभिवादन करते हैं, कि इस कार्य में उन्होंने कोई देरी नहीं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति और दूरदृष्टि के चलते इतना बड़ा फैसला देने का साहस सुप्रीम कोर्ट कर पाया है. पूरे देश की कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने और देश में किसी भी प्रकार का उपद्रव न हो उसके लिए बहुत बड़ी भूमिका अमित शाह ने निभाई है. देश सदियों तक नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ राम भक्तों के संघर्ष को याद रखेगा.

पढ़ें: अयोध्या मामला : मध्यस्थता के जरिए सुलझाने के कई बार किए गए थे प्रयास

बाबा रामदेव ने गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि, उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं. उनके स्वस्थ होने के लिए हमने यज्ञ भी किया. उन्होंने कहा कि आज देश में कोरोना के मरीज जल्दी ठीक हो रहे हैं. वहीं, मौतों की संख्या भी काफी कम है. इसका कारण यही है कि भारत के लोग सुबह उठकर योग और प्राणायाम कर रहे हैं. साथ ही आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का भी सेवन कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 4, 2020, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.