हरिद्वार: गाजियाबाद जिले के डासना में स्थित शिवशक्ति धाम में आगामी दो अक्टूबर को तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने शुक्रवार को हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता की.
इस दौरान उन्होंने सरकार के मांग कि हरिद्वार में आयोजित होने वाले महांकुभ को प्रदेश सरकार सनातन वैदिक राष्ट्र को समर्पित करने का कार्य करें. सनातन वैदिक राष्ट्र बनाने को लेकर पहली बार धर्म संसद शिवशक्ति धाम में धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश भर के संत-महात्मा आएंगे.
पढ़ें- नीट-जेईई पर रोक नहीं, छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका खारिज
सरस्वती महाराज के मुताबिक, धर्म संसद में सनातन वैदिक राजपूत निर्माण के मुद्दे को उठाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने हरिद्वार के साधु-संतों से इस भी धर्म संसद में जुड़ने की अपील की है. इसके बाद काशी, पंजाब और हिमाचल समेत अन्य जगहों के साधु-संतों को भी इस धर्म संसद में बुलाया जाएगा.