हरिद्वार: कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्वभर में फैल चुका है. सभी देश की सरकारें इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई हैं. भारत के प्रधानमंत्री इस महामारी को मात देने के लिए कड़े फैसले लेने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. इस महामारी से बचाव के लिए देशभर में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वही धर्मनगरी हरिद्वार में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां पुलिस ने कोरोना को यमराज के दूत के रूप में स्थानीय कलाकार को सड़क पर उतारा. जो लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कह रहा है.
हरिद्वार की सड़कों पर स्थानीय कलाकार यमराज का रूप धारण कर गली-मोहल्लों में जा कर लोगों कोरोना महामारी के बारे में बता रहा है. साथ ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को भी समझा रहा है. ये कलाकार लोगों से कह रहा है, कि अगर कोई इस महामारी की चपेट में आया तो उसके प्राण कोरोना रूपी यमराज ले जाएंगे. इस लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही होगा. इसके अलावा ये कलाकार अनाउंसमेंट करके भी लोगों को घर से बेवजह न निकलने के लिए कह रहा है.
ये भी पढ़ें: छह अप्रैल का इतिहास : भाजपा के स्थापना का दिन, ओलंपिक खेलों की शुरुआत
वहीं, चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश का कहना है, कि लोग ऐसे प्रयोंगो से जल्द सीख लेते हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस तरह के प्रयोग किए जा चुके हैं, जो कि सफल हुए हैं. वहीं, स्थानीय लोग भी पुलिस की इस अनोखी पहल की खूब सराहना कर रहे हैं.