ETV Bharat / state

कोरोना से नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, दाह संस्कार के लिए कम पड़ रही लकड़ियां

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में शवों की संख्या लगातार इतनी बढ़ गई है कि श्मशान घाटों पर लकड़ियों की कमी होने लगी है. श्मशान घाट के कर्मचारी पुलिस पर लकड़ी लाने वाले वाहनों से जुर्माना वसूलने का आरोप लगा रहे हैं.

haridwar
श्मशान पर कम पड़ रही है लकड़ियां
author img

By

Published : May 8, 2021, 10:05 AM IST

हरिद्वार: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से श्मशान घाटों में शवों की संख्या बढ़ती जा रही है. हरिद्वार के 3 श्मशान घाटों पर क्षमता से अधिक शव आ रहे हैं. श्मशान घाट पर स्थानीय ही नहीं बल्कि मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जनपदों से भी लोग अंतिम संस्कार करने आ रहे हैं.

सामान्य दिनों की तुलना में 4 से 5 गुना अधिक शव आने से श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां कम पड़ने लगी हैं. शवों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कनखल श्मशान समिति ने शवों को जलाने पर रोक लगा दी है. ऐसे शवों को श्मशान घाट के सामने गंगा किनारे जलाने के आदेश दे दिए गए हैं. जिन ट्रकों में श्मशान घाट के लिए लकड़ियां लाई जा रही है, पुलिस कर्फ्यू का हवाला देकर उनसे भी वसूली की शिकायत सामने आ रही है.

कोरोना से नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा

श्मशान घाट समिति के सदस्य ने क्या कहा?
कनखल श्मशान घाट में आजकल 60 से 70 शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है जिससे अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की कमी होने लगी है. लकड़ी विक्रेता बमुश्किल लकड़ी का इंतजाम कर पा रहे हैं. यहां तक कि अखाड़ा आश्रमों के लिए लाई गई लकड़ियों का इस्तेमाल भी अंतिम संस्कार के लिए किया जा रहा है.

पढ़ें: श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष ने नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप

पुलिस पर लगाए आरोप

श्मशान घाट कनखल के लकड़ी टाल कर्मचारी दीपक के अनुसार लकड़ियों की कमी हो रही है. दीपक ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले लकड़ी लाने वाले वाहनों को रोकते हैं और उससे जुर्माना वसूलते हैं.

जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने की कार्रवाई की बात

जिलाधिकारी ने कहा कि इस संदर्भ में शिकायतें मिली है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नियमों के अनुसार ही चालान किया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर गलत रूप से जुर्माना वसूला गया है तो उसका संज्ञान लेंगे और कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से श्मशान घाटों में शवों की संख्या बढ़ती जा रही है. हरिद्वार के 3 श्मशान घाटों पर क्षमता से अधिक शव आ रहे हैं. श्मशान घाट पर स्थानीय ही नहीं बल्कि मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जनपदों से भी लोग अंतिम संस्कार करने आ रहे हैं.

सामान्य दिनों की तुलना में 4 से 5 गुना अधिक शव आने से श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां कम पड़ने लगी हैं. शवों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कनखल श्मशान समिति ने शवों को जलाने पर रोक लगा दी है. ऐसे शवों को श्मशान घाट के सामने गंगा किनारे जलाने के आदेश दे दिए गए हैं. जिन ट्रकों में श्मशान घाट के लिए लकड़ियां लाई जा रही है, पुलिस कर्फ्यू का हवाला देकर उनसे भी वसूली की शिकायत सामने आ रही है.

कोरोना से नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा

श्मशान घाट समिति के सदस्य ने क्या कहा?
कनखल श्मशान घाट में आजकल 60 से 70 शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है जिससे अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की कमी होने लगी है. लकड़ी विक्रेता बमुश्किल लकड़ी का इंतजाम कर पा रहे हैं. यहां तक कि अखाड़ा आश्रमों के लिए लाई गई लकड़ियों का इस्तेमाल भी अंतिम संस्कार के लिए किया जा रहा है.

पढ़ें: श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष ने नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप

पुलिस पर लगाए आरोप

श्मशान घाट कनखल के लकड़ी टाल कर्मचारी दीपक के अनुसार लकड़ियों की कमी हो रही है. दीपक ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले लकड़ी लाने वाले वाहनों को रोकते हैं और उससे जुर्माना वसूलते हैं.

जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने की कार्रवाई की बात

जिलाधिकारी ने कहा कि इस संदर्भ में शिकायतें मिली है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नियमों के अनुसार ही चालान किया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर गलत रूप से जुर्माना वसूला गया है तो उसका संज्ञान लेंगे और कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.