रुड़की: शहर के सती मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं इकठ्ठा होकर सिविल लाइन कोतवाली पहुंची. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले का एक युवक जो महिलाओं के सामने आपत्तिजनक हरकतें करता है, जिसे उसका परिवार मानसिक रोगी बताता है, उस युवक से मोहल्ले की तमाम महिलाएं, बच्चे परेशान हैं. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के परिजनों को कोतवाली बुलाया है.
बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ला निवासी महिलाओं ने मोहल्ले के ही एक युवक पर आपत्तिजनक हरकतें करने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. महिलाओं का आरोप है कि उस युवक से पूरा मोहल्ला परेशान है. आए दिन युवक महिलाओं के साथ गाली-गलौज, मारपीट और आपत्तिजनक हरकतें करता है. विरोध करने पर युवक के परिजन उसकी पैरवी करते हैं और उल्टा महिलाओं को ही दोषी ठहराते हैं. जिसको लेकर आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने युवक की शर्मनाक हरकतों पर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में 2019 में युवक से हुई थी ठगी, 2021 में दर्ज हुआ मुकदमा
वहीं, कोतवाली प्रभारी राजेश साह का कहना है कि सती मोहल्ले की महिलाओं ने एक शिकायती पत्र दिया है. पत्र में महिलाओं ने एक युवक पर आपत्तिजनक हरकते करने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि शिकायत पर युवक के परिजनों को कोतवाली बुलाया गया है.