ETV Bharat / state

पिंक वेंडिंग जोन की महिला दुकानदारों ने की सांसद निशंक से मुलाकात, जताई नाराजगी - हरिद्वार में बनाया गया पिंक वेंडिंग जोन

हरिद्वार पिंक वेंडिंग जोन (Haridwar Pink Vending Zone) की महिला दुकानदारों ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (MP Ramesh Pokhriyal Nishank) से मुलाकात की. महिला दुकानदारों ने अब तक दुकानें शुरू न होने पर नाराजगी व्यक्त की. सांसद निशंक ने महिला दुकानदारों को जल्द दुकानें शुरू करने का आश्वासन दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 12:38 PM IST

हरिद्वार: सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार पहुंचे जहां पिंक वेंडिंग जोन की महिला दुकानदारों ने अब तक दुकानें शुरू न होने पर नाराजगी (Demand to start Pink Vending Zone shops) व्यक्त की. महिलाओं का आरोप है कि नगर निगम में उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. महिलाओं के जेब से पैसा जा चुका है, लेकिन अभी तक उनकी दुकानें उन्हें नहीं मिली हैं. सांसद ने महिला दुकानदारों को जल्द दुकानें शुरू करने का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की पहल पर हरिद्वार में मां गंगा के तट पर देश का पहला पिंक वेंडिंग जोन विकसित (Pink vending zone set up in Haridwar) किया गया है. लेकिन दुर्भाग्य है कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में तैयार बाजार में अब तक दुकानें नहीं खुल पाई हैं. दुकानों के न खुलने के पीछे कारण इस बाजार का उद्घाटन ना होना है. हालत यह हैं कि यहां पर दुकानें लेने वाली महिलाएं महीनों से बैंक की किस्तें तो भर रही हैं, लेकिन अपनी दुकानों से अब तक इन लोगों ने एक पैसा भी नहीं कमाया है.

इसी बात की नाराजगी को लेकर महिलाओं ने हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने जल्द ही पिंक वेंडिंग जोन में लगी दुकानों के उद्घाटन की बात कही. सांसद निशंक ने कहा कि हरिद्वार में हिंदुस्तान का पहला पिंक वेंडिंग जोन तैयार हुआ है. जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः लक्सर नगर पालिका में टेंडर प्रक्रिया के दौरान हंगामा, ठेकेदारों ने लगाया अनियमितता का आरोप

वहीं, नगर आयुक्त का कहना है कि आगामी 9 नवंबर को पिंक वेंडिंग जोन लोगों को सौंप दिया जाएगा. सौंदर्यीकरण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस जोन को बेहद ही खूबसूरत तरीके से तैयार किया गया है. देश के प्रधानमंत्री एक दूरदर्शी प्रधानमंत्री हैं जो देश के अंतिम छोर पर बैठी महिलाओं के विकास के बारे में भी लगातार सोचते हैं.

क्या कहते हैं दुकानदार: लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि इन महिलाओं के साथ नगर निगम अन्याय कर रहा है. इस अन्याय को लेकर ही महिलाओं के साथ हमने सांसद से मुलाकात की है. उन्होंने तमाम जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात कर इस जोन को जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही है.

हरिद्वार: सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार पहुंचे जहां पिंक वेंडिंग जोन की महिला दुकानदारों ने अब तक दुकानें शुरू न होने पर नाराजगी (Demand to start Pink Vending Zone shops) व्यक्त की. महिलाओं का आरोप है कि नगर निगम में उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. महिलाओं के जेब से पैसा जा चुका है, लेकिन अभी तक उनकी दुकानें उन्हें नहीं मिली हैं. सांसद ने महिला दुकानदारों को जल्द दुकानें शुरू करने का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की पहल पर हरिद्वार में मां गंगा के तट पर देश का पहला पिंक वेंडिंग जोन विकसित (Pink vending zone set up in Haridwar) किया गया है. लेकिन दुर्भाग्य है कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में तैयार बाजार में अब तक दुकानें नहीं खुल पाई हैं. दुकानों के न खुलने के पीछे कारण इस बाजार का उद्घाटन ना होना है. हालत यह हैं कि यहां पर दुकानें लेने वाली महिलाएं महीनों से बैंक की किस्तें तो भर रही हैं, लेकिन अपनी दुकानों से अब तक इन लोगों ने एक पैसा भी नहीं कमाया है.

इसी बात की नाराजगी को लेकर महिलाओं ने हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने जल्द ही पिंक वेंडिंग जोन में लगी दुकानों के उद्घाटन की बात कही. सांसद निशंक ने कहा कि हरिद्वार में हिंदुस्तान का पहला पिंक वेंडिंग जोन तैयार हुआ है. जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः लक्सर नगर पालिका में टेंडर प्रक्रिया के दौरान हंगामा, ठेकेदारों ने लगाया अनियमितता का आरोप

वहीं, नगर आयुक्त का कहना है कि आगामी 9 नवंबर को पिंक वेंडिंग जोन लोगों को सौंप दिया जाएगा. सौंदर्यीकरण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस जोन को बेहद ही खूबसूरत तरीके से तैयार किया गया है. देश के प्रधानमंत्री एक दूरदर्शी प्रधानमंत्री हैं जो देश के अंतिम छोर पर बैठी महिलाओं के विकास के बारे में भी लगातार सोचते हैं.

क्या कहते हैं दुकानदार: लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि इन महिलाओं के साथ नगर निगम अन्याय कर रहा है. इस अन्याय को लेकर ही महिलाओं के साथ हमने सांसद से मुलाकात की है. उन्होंने तमाम जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात कर इस जोन को जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.