हरिद्वार: पति-पत्नी के बीच हुआ मामूली विवाद इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने ब्लेड से हाथ की नस काट ली. जिसकी वजह से महिला की हालत खराब हो गई. महिला को हरिद्वार जिला चिकित्सालय (Haridwar District Hospital) ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है.
जानकारी अनुसार, आवास विकास कॉलोनी निवासी हनी का एक मकान प्रेम नगर आश्रम के सामने कैनवुड स्टूडियो के बगल में भी स्थित है. हनी ने अपना यह मकान करण को किराए पर दिया हुआ था. जहां वह अपनी पत्नी के साथ रहता था. बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. कई बार इनके बीच कहासुनी भी हुई.
ये भी पढ़ें: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर को CISF जवानों ने पीटा, विरोध में यूनियन का बंद
वहीं, आज शाम एक बार करण और उसकी पत्नी पूनम के बीच जमकर कहासुनी हुई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट तक जा पहुंची. जिसके बाद गुस्से में आई पूनम ने घर में रखे ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली. जिसके बाद महिला का खून बहने लगा. जिसे देख उसके पति करण के होश उड़ गए. उसने आसपास रहने वाले लोगों को तत्काल मौके पर बुलाया. जिसके बाद 108 को सूचना दी.
मौके पर पहुंची 108 से पूनम को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने कहा कि इस मामले की कोई तहरीर या सूचना पुलिस को नहीं दी गई है. लेकिन घटना के बारे में पता लगाने के लिए चेतक पुलिस को मौके पर भेजा गया है.