रुड़कीः पिरान कलियर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान एक शौचालय में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. जिसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं, शौचालय संचालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें पिरान कलियर स्थित दरगाह क्षेत्र में जायरीनों की सुविधा के लिए शौचालयों का निर्माण किया गया है. पहले यह शौचालय ठेके पर संचालित किए जाते थे. लेकिन ठेका खत्म होने के बाद इन शौचालयों को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. जबकि, शौचालय परिसर में बनाए गए कमरे में देह व्यापार होने की सूचना मिल रही थी, जिस पर आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने मौके पर छापेमारी की.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः कुत्ता घुमाने को लेकर सुरक्षा गार्ड ने बैंक मैनेजर को पीटा
वहीं, छापेमारी में शौचालय के भीतर बने कक्ष में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. छापेमारी के दौरान शौचालय को अवैध रूप से संचालित करने वाला व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया. वहीं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाकर दोनों को उन्हें सौंप दिया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है कि शौचालय में गलत कार्य में करने की सूचना मिली थी. छापेमारी में महिला-पुरुष को हिरासत में लिया है. जल्द ही संचालनकर्ता को भी पकड़ लिया जाएगा.