हरिद्वार: हरिद्वार के जमालपुर स्थित 3 बीघा जमीन पर पटवारी पर अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने 30 दिसंबर को बच्चों के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. महिला का आरोप है कि उक्त मामले में शासन-प्रशासन से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक शिकायत की गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. मजबूरन उसे आत्महत्या करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है.
हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पांडेवाला, ज्वालापुर निवासी कामिनी रानी ने बताया कि, जमालपुर में उनकी 3 बीघा जमीन पर पटवारी ने अवैध कब्जा करवा दिया है. इसकी शिकायत उन्होंने शासन-प्रशासन के आला अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद 5 नवंबर को पत्रकारों के सामने भी अपनी बात रखी. जिला प्रशासन के संज्ञान मे भी पूरा मामला लाया गया. इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. दर-दर भटकने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में इलेक्ट्रिक बसों का किराया तय, 6 रूटों पर होगा संचालन
कामिनी ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकाया भी जा रहा है. कामिनी ने यह भी आरोप लगाया कि पटवारी 30 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे करवा रहा है. महिला ने आगे बताया कि निजी संपत्ति होने के बावजूद वे किराए के मकान में रहने को विवश हैं. चिंता से उसके पति मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं. घर का खर्च चलाने के लिए कोई रोजगार भी नहीं है. बच्चों की पढ़ाई भी छूट गई है. बच्चों का भविष्य भी चौपट हो रहा है. कहीं से भी न्याय की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. ऐसे में न्याय नहीं मिलने पर उसने आत्महत्या की चेतावनी दी है.