लक्सरः मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव में दहेज उत्पीड़न का शिकार युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. युवती की मां ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ ही जहर देकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव निवासी गुलशाना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी रिहाना अंजुम की शादी 14 अप्रैल 2020 को मोहल्ला ढाब, सुलतानपुर-आदमपुर निवासी फरमान अली से की थी. शादी में हैसियत से अधिक सामान और नकदी दी. साथ ही शादी में 6 लाख रुपए के करीब खर्च भी किया.
मां का आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी रिहाना की सास खुर्शीदा, ससुर इमरान, देवर आजम, नौशाद, समीर ने कम दहेज लाने और दहेज में एक कार एवं एसी लाने की मांग करने लगे. नहीं लाने पर लगातार उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों के समझाने के बावजूद भी ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना बंद नहीं किया. 15 मार्च 2021 की सुबह 9 बजे ससुराल वालों ने उसे सल्फास-पाउडर देकर कहा कि या तो कार, एसी और 8 लाख रुपए नगद लेकर आओ नहीं तो जहर खाकर अपनी जान दे दो.
ये भी पढ़ेंः चोरी की नौ मोटरसाइकिलों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
परिवार की आर्थिक तंगी को समझते हुए बेटी रिहाना ने सल्फास खा लिया. लेकिन खाने से पहले उसने मोबाइल में वीडियो बनाकर अपने चचेरे भाई नाजिम को आत्महत्या करने का कारण बताया. वहीं अब युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
युवती की मां का कहना है कि बेटी रिहाना अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रही है. इलाज में व्यस्त होने के कारण वह तुरंत तहरीर नहीं दे पाईं. पीड़िता ने पुलिस से ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.