ETV Bharat / state

दहेज के लालच में ससुराल पक्ष ने विवाहिता की हत्या करने का किया प्रयास, केस दर्ज

लक्सर के निरंजनपुर गांव निवासी विवाहिता की ससुराल पक्ष द्वारा हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी में मिले सामान से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए वह पीड़िता को लगातर प्रताड़ित करते थे. बहरहाल पुलिस ने पति समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 8:01 AM IST

लक्सर: दहेज़ में बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली के निरंजनपुर गांव निवासी अभिलाषा की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उसकी शादी दिसंबर 2018 में मंगलौर कोतवाली के गदरजुड़ा गांव में हुई थी. ससुराल पक्ष के लोग दहेज में मिले सामान से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए वह बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे. इसी बीच साल 2020 और 2022 में उसने दो बेटियों को जन्म दिया. जिसके बाद ससुराल वाले उसके साथ मारपीट भी करने लगे. इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी, लेकिन ससुराल वालों ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कहते हुए समझौता कर लिया था. वहीं, अब 13 अप्रैल को उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया, तभी उसने कमरे में खुद को बंद करके जान बचाई.

ये भी पढ़ें: दहेज हत्या का मामला, पति, सास-ससुर को दस साल के कठोर कारावास की सजा

लक्सर कोतवाली के एसएसआइ अंकुर शर्मा ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर उसके पति परमजीत, सास गुड्डी और परिवार के कपिल, अर्चना व अंकित के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में ट्रक से नकदी चुराने वाले 3 नशेड़ी गिरफ्तार, ई रिक्शा में जाम छलकाने का वीडियो वायरल

लक्सर: दहेज़ में बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली के निरंजनपुर गांव निवासी अभिलाषा की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उसकी शादी दिसंबर 2018 में मंगलौर कोतवाली के गदरजुड़ा गांव में हुई थी. ससुराल पक्ष के लोग दहेज में मिले सामान से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए वह बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे. इसी बीच साल 2020 और 2022 में उसने दो बेटियों को जन्म दिया. जिसके बाद ससुराल वाले उसके साथ मारपीट भी करने लगे. इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी, लेकिन ससुराल वालों ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कहते हुए समझौता कर लिया था. वहीं, अब 13 अप्रैल को उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया, तभी उसने कमरे में खुद को बंद करके जान बचाई.

ये भी पढ़ें: दहेज हत्या का मामला, पति, सास-ससुर को दस साल के कठोर कारावास की सजा

लक्सर कोतवाली के एसएसआइ अंकुर शर्मा ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर उसके पति परमजीत, सास गुड्डी और परिवार के कपिल, अर्चना व अंकित के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में ट्रक से नकदी चुराने वाले 3 नशेड़ी गिरफ्तार, ई रिक्शा में जाम छलकाने का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.