लक्सर: क्षेत्र के चंद्रपुरी खुर्द गांव में एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. युवती का शव खेतों मे काम करने के लिए गए ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक चंद्रपुरी खुर्द गांव की एक 19 वर्षीय युवती मंगलवार की सुबह पशुओं के लिए खेतों मे चारा लेने गई थी. लेकिन जब काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने युवती की खोजबीन की, लेकिन युवती का कुछ भी अता पता नहीं चल सका. परिजनों ने बताया कि युवती की अगले महीने शादी होने वाली थी. वहीं, परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मांग, मुगलों की जगह सड़कों पर लिखें देशभक्तों के नाम
SSP सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि चंद्रपुरी खुर्द गांव में खेतों में एक युवती का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत का सही कारणों का पता चल सकेगा. उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.