ETV Bharat / state

9 माह की बेटी को लेकर रोते हुए थाने पहुंची महिला, पति की दूसरी शादी रुकवाने की मांग - दूसरी शादी रुकवाने की गुहार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए महिला का थाने पहुंच गई. महिला का आरोप है कि दहेज के लिए उसके पति ने उसे छोड़ दिया है, उसकी 9 महीने की बेटी भी है. वहीं, अब उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा है. पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए उसने पुलिस की मदद मांगी है.

Laksar
Laksar
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 4:31 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली में शुक्रवार को अपनी 9 महीने की बेटी के साथ पहुंच महिला ने पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोने लगी. महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और अब वे दूसरी शादी करने जा रही है. महिला ने पुलिस से पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार लगाई है.

महिला ने पुलिस को बताया कि वो लक्सर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है. साल 2020 में उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से मुंतजिर (निवासी गांव पदार्था) के साथ हुई थी. महिला के मुताबिक, शादी में उसके परिजनों ने हैसियत के हिसाब काफी दान दहेज दिया था, लेकिन उसके पति ने दहेज में बुलेट मोटर साइकिल की मांग की, जो उसके घर वाले दे नहीं पाए.
पढ़ें- पति को देवरानी संग आपत्तिजनक हालत में देखा, विरोध करने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश

महिला का आरोप है कि बुलेट मोटर साइकिल नहीं मिलने से नाराज होकर उसके पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. 5 महीने पहले आरोपी ने महिला का मारपीट कर घर से निकाल दिया, तभी से महिला अपने मायके में रह रही है. वहीं, अभी महिला को पता चला कि उसका पति अब दूसरी शादी करने जा रहा है. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए गुहार लगाई है. वहीं, एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिसकर्मियों को उसके पति के घर भेजा गया है. इस मामले की तहकीकात के बाद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व ग्राम प्रधान समेत करीब 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज: राजकीय हाई स्कूल बालावाली के प्रधानाध्यापक की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान समेत 12 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ये पूरा मामला खानपुर थाना के बालावाली गांव का है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीनानाथ गौतम (निवासी ग्राम व पोस्ट टिकरी जनपद अमेठी उत्तर प्रदेश) ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 19 जुलाई को महाराजपुर गांव का एक छात्र कक्षा 9 में प्रवेश लेने आया था, विद्यालय में नवीं कक्षा में पहले ही मानक व संसाधन के हिसाब से छात्र होने की बात कहकर उन्होंने छात्र को अपने गांव में स्थित विद्यालय में ही प्रवेश लेने को कहा गया था.
पढ़ें- पौड़ी में बहू ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, सतपुली में प्रेमी ने युवती को गर्भवती करके किया शादी से इनकार

आरोप है कि विद्यालय की छुट्टी होने के बाद जब वे अपने घर जा रहे थे तो इसी दौरान विद्यालय गेट के पास डुमनपुरी गांव के पूर्व प्रधान रविपाल अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ आये और उनका रास्ता रोककर जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट की गई. खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि मामले में पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

लक्सर: हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली में शुक्रवार को अपनी 9 महीने की बेटी के साथ पहुंच महिला ने पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोने लगी. महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और अब वे दूसरी शादी करने जा रही है. महिला ने पुलिस से पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार लगाई है.

महिला ने पुलिस को बताया कि वो लक्सर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है. साल 2020 में उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से मुंतजिर (निवासी गांव पदार्था) के साथ हुई थी. महिला के मुताबिक, शादी में उसके परिजनों ने हैसियत के हिसाब काफी दान दहेज दिया था, लेकिन उसके पति ने दहेज में बुलेट मोटर साइकिल की मांग की, जो उसके घर वाले दे नहीं पाए.
पढ़ें- पति को देवरानी संग आपत्तिजनक हालत में देखा, विरोध करने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश

महिला का आरोप है कि बुलेट मोटर साइकिल नहीं मिलने से नाराज होकर उसके पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. 5 महीने पहले आरोपी ने महिला का मारपीट कर घर से निकाल दिया, तभी से महिला अपने मायके में रह रही है. वहीं, अभी महिला को पता चला कि उसका पति अब दूसरी शादी करने जा रहा है. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए गुहार लगाई है. वहीं, एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिसकर्मियों को उसके पति के घर भेजा गया है. इस मामले की तहकीकात के बाद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व ग्राम प्रधान समेत करीब 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज: राजकीय हाई स्कूल बालावाली के प्रधानाध्यापक की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान समेत 12 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ये पूरा मामला खानपुर थाना के बालावाली गांव का है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीनानाथ गौतम (निवासी ग्राम व पोस्ट टिकरी जनपद अमेठी उत्तर प्रदेश) ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 19 जुलाई को महाराजपुर गांव का एक छात्र कक्षा 9 में प्रवेश लेने आया था, विद्यालय में नवीं कक्षा में पहले ही मानक व संसाधन के हिसाब से छात्र होने की बात कहकर उन्होंने छात्र को अपने गांव में स्थित विद्यालय में ही प्रवेश लेने को कहा गया था.
पढ़ें- पौड़ी में बहू ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, सतपुली में प्रेमी ने युवती को गर्भवती करके किया शादी से इनकार

आरोप है कि विद्यालय की छुट्टी होने के बाद जब वे अपने घर जा रहे थे तो इसी दौरान विद्यालय गेट के पास डुमनपुरी गांव के पूर्व प्रधान रविपाल अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ आये और उनका रास्ता रोककर जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट की गई. खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि मामले में पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.