रुड़की: पिरान कलियर थाना पुलिस ने गोकशी की सूचना पर मुकर्रबपुर गांव में एक मकान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 2 कुंतल 50 किलो गौमांस बरामद किया. साथ ही पुलिस ने मौके से गोकशी में शामिल एक महिला को भी गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कलियर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मुकर्रबपुर गांव में नावेद नाम के एक व्यक्ति के घर में गोकशी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने नावेद के घर पर छापा मारा. जिसमें ढाई सौ किलो गोमांस बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से गौकशी में शामिल नूर फातिमा नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस दौरान महिला का पति कल्लू और घर का मालिक नावेद फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढे़ं- AE-JE Paper Leak Case: कोचिंग सेंटर का मालिक अरेस्ट, 19 लाख में बेचा था पेपर, परीक्षा निरस्त कराने का ठेका भी लेता था
बताते चलें कि गौवंश संरक्षण की टीम और पुलिस लगातार गोकशी करने वाले तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके गौ तस्करी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं, हालांकि अब गौ तस्करी करने वाले तस्करों पर पुलिस गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करने में जुट गई है.एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया मांस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला का पति और देवर मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.