ETV Bharat / state

हरिद्वार: कुत्ते से साथ वॉक पर निकली महिला की पिटाई, केस दर्ज

हरिद्वार में अपने पालतू कुत्ते को टहलाने गई महिला और उसके कुत्ते को एक व्यक्त ने डंडे से जमकर पिटाई कर दी. महिला ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है.

Haridwar Woman Beating
Haridwar Woman Beating
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:24 PM IST

हरिद्वार: केंद्र सरकार ने भले ही पशु क्रूरता अधिनियम बना दिया हो लेकिन अभी भी लोग इस कानून को मानने को तैयार नहीं है. कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक पालतू कुत्ते और उसकी मालकिन को सिर्फ इसलिए डंडे से पीट दिया कि उसके गेट के बाहर कोई जानवर शौच करके चला जाता था. बड़ी बात यह कि महिला और उसके कुत्ते को पिटता देखने के बावजूद आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को रोकना नहीं चाहा. महिला ने इस संबंध में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.

हरिद्वार में व्यक्ति ने महिला को डंडे से पीटा.

कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला रिंकी शाहू रोजाना सुबह-शाम अपने पालतू कुत्ते को घुमाने घर से बाहर जाती थी. दो दिन पूर्व जब महिला रात के समय घर से बाहर निकली तो पहले ही डंडा लेकर घात लगाए बैठे उसके पड़ोसी ने न केवल उसके कुत्ते को जमकर पीटा बल्कि महिला के विरोध करने पर उसकी भी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान कुत्ते के साथ महिला को भी गंभीर चोटें आई हैं. यह सारा वाकिया पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

महिला ने इस संबंध में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है. महिला का आरोप है कि आरोपी के घर के बाहर किसी और जानवर ने शौच कर दिया था, जिससे गुस्साए उस व्यक्ति ने उसके व उसके कुत्ते के ऊपर हमला कर दिया. कुछ दिन पूर्व भी इस आरोपी ने महिला के साथ मोहल्ले में ही जमकर बदसलूकी की थी. महिला का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी द्वारा मुझ पर हमला किया गया. मगर वहां मौजूद किसी भी लोगों ने बचाने का प्रयास नहीं किया.

पढ़ें- CM बनते ही एक्शन में तीरथ सिंह रावत, हरिद्वार कुंभ को लेकर लिए कई फैसले

इस संबंध में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रानीपुर कोतवाली में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कुत्ते को लाठी से पीटा जा रहा है. इस मामले में जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: केंद्र सरकार ने भले ही पशु क्रूरता अधिनियम बना दिया हो लेकिन अभी भी लोग इस कानून को मानने को तैयार नहीं है. कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक पालतू कुत्ते और उसकी मालकिन को सिर्फ इसलिए डंडे से पीट दिया कि उसके गेट के बाहर कोई जानवर शौच करके चला जाता था. बड़ी बात यह कि महिला और उसके कुत्ते को पिटता देखने के बावजूद आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को रोकना नहीं चाहा. महिला ने इस संबंध में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.

हरिद्वार में व्यक्ति ने महिला को डंडे से पीटा.

कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला रिंकी शाहू रोजाना सुबह-शाम अपने पालतू कुत्ते को घुमाने घर से बाहर जाती थी. दो दिन पूर्व जब महिला रात के समय घर से बाहर निकली तो पहले ही डंडा लेकर घात लगाए बैठे उसके पड़ोसी ने न केवल उसके कुत्ते को जमकर पीटा बल्कि महिला के विरोध करने पर उसकी भी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान कुत्ते के साथ महिला को भी गंभीर चोटें आई हैं. यह सारा वाकिया पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

महिला ने इस संबंध में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है. महिला का आरोप है कि आरोपी के घर के बाहर किसी और जानवर ने शौच कर दिया था, जिससे गुस्साए उस व्यक्ति ने उसके व उसके कुत्ते के ऊपर हमला कर दिया. कुछ दिन पूर्व भी इस आरोपी ने महिला के साथ मोहल्ले में ही जमकर बदसलूकी की थी. महिला का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी द्वारा मुझ पर हमला किया गया. मगर वहां मौजूद किसी भी लोगों ने बचाने का प्रयास नहीं किया.

पढ़ें- CM बनते ही एक्शन में तीरथ सिंह रावत, हरिद्वार कुंभ को लेकर लिए कई फैसले

इस संबंध में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रानीपुर कोतवाली में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कुत्ते को लाठी से पीटा जा रहा है. इस मामले में जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.