ETV Bharat / state

लक्सर में दो महिलाओं ने गटका जहर, मौत - लक्सर युवती ने गटका जहर

लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. उधर, मोहल्ला सीमली में 24 वर्षीय युवती ने जहर खाकर जान दे दी.

poision
जहर खाकर मौत
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 8:36 PM IST

लक्सरः हरिद्वार जिले के लक्सर में जहरीला पदार्थ खाकर जान देने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पहले मामले में एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी. जबकि, मोहल्ला सीमली में भी एक युवती ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल, दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी है.

पहला मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां जैतपुर की रहने वाली बेबी पत्नी बॉबी ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. हालांकि, मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, लेकिन मृतका के भाई सूरज ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और जहर खाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में बच्चे के साथ कुकर्म, किशोर को पुलिस ने भेजा बाल सुधार गृह

पुलिस के मुताबिक, मृतका के भाई सूरज ने बताया कि 12 साल पहले उसकी बहन की शादी जैतपुर निवासी बॉबी से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष और उसके पति का बर्ताव बदल गया. साथ ही आरोप लगाया कि वो उसे मानसिक रूप से परेशान करते थे. जिससे परेशान होकर बेबी अपने मायके आती थी. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं, दूसरा मामला लक्सर नगर के मोहल्ला सीमली का है. जहां ऋतु (24) पुत्री राम अपने घर में अकेली थी. काफी देर तक ऋतु के बाहर नहीं आने से परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो भीतर ऋतु अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. जिसे देख उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः घर से आ रही थी भयानक बदबू, ग्रामीणों ने दरवाजा खोला तो उड़ गए होश

डॉक्टरों की मानें युवती की मौत जहर खाने से हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान का कहना है कि परिजनों ने बताया कि ऋतु की शादी होनी वाली थी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है.

लक्सरः हरिद्वार जिले के लक्सर में जहरीला पदार्थ खाकर जान देने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पहले मामले में एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी. जबकि, मोहल्ला सीमली में भी एक युवती ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल, दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी है.

पहला मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां जैतपुर की रहने वाली बेबी पत्नी बॉबी ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. हालांकि, मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, लेकिन मृतका के भाई सूरज ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और जहर खाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में बच्चे के साथ कुकर्म, किशोर को पुलिस ने भेजा बाल सुधार गृह

पुलिस के मुताबिक, मृतका के भाई सूरज ने बताया कि 12 साल पहले उसकी बहन की शादी जैतपुर निवासी बॉबी से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष और उसके पति का बर्ताव बदल गया. साथ ही आरोप लगाया कि वो उसे मानसिक रूप से परेशान करते थे. जिससे परेशान होकर बेबी अपने मायके आती थी. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं, दूसरा मामला लक्सर नगर के मोहल्ला सीमली का है. जहां ऋतु (24) पुत्री राम अपने घर में अकेली थी. काफी देर तक ऋतु के बाहर नहीं आने से परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो भीतर ऋतु अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. जिसे देख उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः घर से आ रही थी भयानक बदबू, ग्रामीणों ने दरवाजा खोला तो उड़ गए होश

डॉक्टरों की मानें युवती की मौत जहर खाने से हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान का कहना है कि परिजनों ने बताया कि ऋतु की शादी होनी वाली थी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.