ETV Bharat / state

हरिद्वारः जंगली जानवरों की दस्तक से खौफजदा लोग, वन विभाग के दावे फेल - wild animals in haridwar

कल देर रात भेल अस्पताल परिसर में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया था. वहीं, भेल कंपनी के हिप डिफेंस प्रोजेक्ट के पास गुलदार की चहलकदमी देखने को मिली.

जंगली जानवरों की दस्तक
जंगली जानवरों की दस्तक
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 4:13 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में यहां रहने वाले लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. जहां कल देर रात भेल अस्पताल परिसर में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया था. वहीं, भेल कंपनी के हिप डिफेंस प्रोजेक्ट के पास गुलदार की चहलकदमी देखने को मिली. लिहाजा, वन विभाग के अधिकारियों के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों को न घुसने देने के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.

रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की दस्तक.

बता दें कि भेल और आसपास का क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटा हुआ है. ऐसे में यहां लगातार जंगली जानवरों की मूवमेंट देखी जा सकती है. वहीं, वन्य जीव संघर्ष में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. वहीं, वन प्रभाग के अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लाख दावे किए जाते हैं. मगर जमीनी स्तर पर अधिकारियों के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

पढ़ेंः अल्मोड़ा में जंगल में लगी आग, वन विभाग की टीम ने बमुश्किल पाया काबू

वहीं, इस मामले में हरिद्वार वन प्रभाग के रेंज बीट अधिकारी दिनेश नौडियाल भी मान रहे हैं कि भेल कंपनी और उसके आसपास के क्षेत्र में पिछले 10-15 दिन से हाथी और गुलदार की मूवमेंट देखी जा रही है. ऐसे में इन जावनरों को रिहायशी इलाकों में घुसने से रोकने के लिए लगातार इनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. हाथियों पर रेडियो कॉलर लगाए गए हैं. कुछ जगहों पर जानवरों द्वारा सोलर फेंसिंग को नुकसान पहुंचाया गया है. जिससे चलते वह रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं.

हरिद्वार: धर्मनगरी के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में यहां रहने वाले लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. जहां कल देर रात भेल अस्पताल परिसर में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया था. वहीं, भेल कंपनी के हिप डिफेंस प्रोजेक्ट के पास गुलदार की चहलकदमी देखने को मिली. लिहाजा, वन विभाग के अधिकारियों के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों को न घुसने देने के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.

रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की दस्तक.

बता दें कि भेल और आसपास का क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटा हुआ है. ऐसे में यहां लगातार जंगली जानवरों की मूवमेंट देखी जा सकती है. वहीं, वन्य जीव संघर्ष में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. वहीं, वन प्रभाग के अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लाख दावे किए जाते हैं. मगर जमीनी स्तर पर अधिकारियों के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

पढ़ेंः अल्मोड़ा में जंगल में लगी आग, वन विभाग की टीम ने बमुश्किल पाया काबू

वहीं, इस मामले में हरिद्वार वन प्रभाग के रेंज बीट अधिकारी दिनेश नौडियाल भी मान रहे हैं कि भेल कंपनी और उसके आसपास के क्षेत्र में पिछले 10-15 दिन से हाथी और गुलदार की मूवमेंट देखी जा रही है. ऐसे में इन जावनरों को रिहायशी इलाकों में घुसने से रोकने के लिए लगातार इनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. हाथियों पर रेडियो कॉलर लगाए गए हैं. कुछ जगहों पर जानवरों द्वारा सोलर फेंसिंग को नुकसान पहुंचाया गया है. जिससे चलते वह रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 4, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.