रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस के भी पसीने छूट गये. ये मामला पत्नी-पत्नी और प्रेमिका के संबंध में है. जहां पति अपनी ही चचेरी साली को भगाकर कई महीनों से अलग रह रहा था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, रुड़की के पूर्वी अम्बरतालाब के रहने वाले प्रदीप की शादी 6 साल पहले मेरठ के मवाना से हुई थी. प्रदीप के वैवाहिक जीवन में उसकी चार बेटियां हुई. मगर, पिछले चार महीने पहले प्रदीप अपनी चचेरी साली को लेकर अचानक फरार हो गया. जिस पर ससुराल पक्ष की ओर से प्रदीप पर मवाना थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया.
पढ़ें- भारत-नेपाल को जोड़ने वाला झूलापुल दो घंटे के लिए खुला, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
तभी से प्रदीप की पत्नी और मवाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. चार महीने बाद प्रदीप की पत्नी ने उसे रुड़की बस स्टैंड पर धर दबोचा. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ. मामले को लेकर तीनों सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे. जिसके बाद रुड़की पुलिस ने मवाना थाने की पुलिस से सम्पर्क किया.
पढ़ें- नाबालिग से रेप और हत्या का मामला, केंद्रीय मंत्री निशंक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
प्रदीप की पत्नी का आरोप है कि उसका पति चचेरी साली को बहला फुसलाकर उसके साथ फरार हो गया था. जिस पर चचेरी साली की ननद ने भी मवाना थाने में प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. प्रदीप की पत्नी का अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थी.