ETV Bharat / state

रुड़की: ग्रीन पार्क कॉलोनी में जलभराव की समस्या, प्रशासन ने दिया आश्वासन

रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में जलभराव की बड़ी समस्या बनी हुई है. मामले संज्ञान में लेते हुए रुड़की एएसडीएम पूरण सिंह राणा मौके पर पहुंचे और जल्द ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया.

waterlogging
waterlogging
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 2:04 PM IST

रुड़की: पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है. रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी (Green Park Colony) में जलभराव की बड़ी समस्या बनी हुई है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस बारे में अवगत कराया गया है. लेकिन उनके द्वारा कोई सुध नहीं लिया गया. जिसके बाद अब मामला संज्ञान में लेते हुए रुड़की एएसडीएम पूरण सिंह राणा मौके पर पहुंचे और जल्द ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया.

बता दें कि, अक्सर बरसात के दिनों में ग्रीन पार्क कॉलोनी की सड़कों पर बना जलभराव मकानों तक में घुस जाता है. जिससे लोगों को काफी नुकसान होता है.

जलभराव में डूबी ग्रीन पार्क कॉलोनी.

रुड़की की रामपुर चुंगी स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी के मुख्य मार्ग से लेकर गलियों में जलभराव की समस्या बनी हुई है. पानी की निकासी न होने के कारण हल्की ही बारिश में सड़के तालाब में तब्दील हो जाती है. स्थानीय लोगों ने इस बारे में कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया. लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

लोगों का कहना है कि अक्सर बारिश के दिनों में सड़कों पर भरा पानी घरों में घुस जाता है. जिससे भारी नुकसान होता है. वहीं, कभी-कभार तो मगरमच्छ और सांप भी लोगों के दहलीज तक आ जाते हैं. जिससे लोगों को जान का खतरा भी बना रहता है. लोगों की शिकायत पर रुड़की एएसडीएम पूरण सिंह राणा मौके पर पहुंचे और जलभराव की समस्या का जायजा लेते हुए जल्द ही समस्या के निदान का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: कंपनी के लापरवाही के चलते स्यासूं गांव में एक मकान ध्वस्त, लोगों में आक्रोश

एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि पानी की निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या उतपन्न हो रही है. कॉलोनी डेवलप होने के उपरांत बने मकान ही जलभराव का कारण बने हुए हैं. अधिकारियों से बातचीत करके जलभराव की समस्या का समाधान किया जाएगा.

रुड़की: पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है. रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी (Green Park Colony) में जलभराव की बड़ी समस्या बनी हुई है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस बारे में अवगत कराया गया है. लेकिन उनके द्वारा कोई सुध नहीं लिया गया. जिसके बाद अब मामला संज्ञान में लेते हुए रुड़की एएसडीएम पूरण सिंह राणा मौके पर पहुंचे और जल्द ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया.

बता दें कि, अक्सर बरसात के दिनों में ग्रीन पार्क कॉलोनी की सड़कों पर बना जलभराव मकानों तक में घुस जाता है. जिससे लोगों को काफी नुकसान होता है.

जलभराव में डूबी ग्रीन पार्क कॉलोनी.

रुड़की की रामपुर चुंगी स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी के मुख्य मार्ग से लेकर गलियों में जलभराव की समस्या बनी हुई है. पानी की निकासी न होने के कारण हल्की ही बारिश में सड़के तालाब में तब्दील हो जाती है. स्थानीय लोगों ने इस बारे में कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया. लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

लोगों का कहना है कि अक्सर बारिश के दिनों में सड़कों पर भरा पानी घरों में घुस जाता है. जिससे भारी नुकसान होता है. वहीं, कभी-कभार तो मगरमच्छ और सांप भी लोगों के दहलीज तक आ जाते हैं. जिससे लोगों को जान का खतरा भी बना रहता है. लोगों की शिकायत पर रुड़की एएसडीएम पूरण सिंह राणा मौके पर पहुंचे और जलभराव की समस्या का जायजा लेते हुए जल्द ही समस्या के निदान का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: कंपनी के लापरवाही के चलते स्यासूं गांव में एक मकान ध्वस्त, लोगों में आक्रोश

एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि पानी की निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या उतपन्न हो रही है. कॉलोनी डेवलप होने के उपरांत बने मकान ही जलभराव का कारण बने हुए हैं. अधिकारियों से बातचीत करके जलभराव की समस्या का समाधान किया जाएगा.

Last Updated : Aug 1, 2021, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.